झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रिम्स के मल्टी स्टोरेज पार्किंग में बन रहा कोविड यूनिट एक हफ्ते में शुरू होगा, कर्मचारियों की कमी बड़ी चुनौती - रिम्स में कोरोना मरीजों के लिए नई यूनिट

झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए रिम्स के प्रशासनिक भवन के पास बने मल्टीस्टोरेज पार्किंग को कोविड वार्ड में तब्दील किया जा रहा है. इस पार्किंग स्टोरेज को 325 ऑक्सीजन युक्त बेड कोविड वॉर्ड के तौर पर विकसित किया जा रहा है. इसे संचालित करने और अन्य व्यवस्थाओं के लिए 400 स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति होगी.

new unit for covid patients in rims
रिम्स में कोरोना मरीजों के लिए नई यूनिट

By

Published : May 4, 2021, 7:35 PM IST

Updated : May 4, 2021, 8:39 PM IST

रांची:झारखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. राज्य में बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार भी युद्धस्तर पर तैयारी कर रही है. इसी के मद्देनजर रिम्स के प्रशासनिक भवन के पास बने मल्टीस्टोरेज पार्किंग को कोविड वार्ड में तब्दील किया जा रहा है. इस पार्किंग स्टोरेज को 325 ऑक्सीजन युक्त बेड कोविड वॉर्ड के तौर पर विकसित किया जा रहा है. एक हफ्ते में यह शुरू हो जाएगा.

संवाददाता हितेष चौधरी ने नए कोविड वार्ड का जायजा लिया.

यह भी पढ़ें:कोरोना मरीजों की मौत के बाद भी नहीं मिल रही मुक्ति, अंतिम संस्कार में लग रहा 24 घंटे से ज्यादा वक्त

400 स्वास्थ्य कर्मियों की होगी नियुक्ति

रिम्स के वरिष्ठ चिकित्सक और पीआरओ डॉ डीके सिन्हा ने बताया कि रिम्स प्रबंधन की तरफ से युद्ध स्तर पर काम कराया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द पार्किंग स्टोरेज को कोविड वॉर्ड में तब्दील किया जा सके और मरीजों को समुचित इलाज मिल सके. उन्होंने बताया कि 325 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड को संचालित करने और इसमें भर्ती होने वाले मरीज के इलाज और अस्पताल की व्यवस्थाओं के लिए लगभग 400 स्वास्थ्यकर्मियों की जरूरत पड़ेगी. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सरकारी एजेंसियों से लोगों को नियुक्त किया जा रहा है. इसमें 200 नर्स और अन्य पारा मेडिकल स्टाफ शामिल रहेंगे. बता दें कि वर्तमान में झारखंड में 58 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं. हर दिन यह संख्या बढ़ती जा रही है. इसी के चलते सरकार तेजी से बेड की संख्या बढ़ा रही है.

Last Updated : May 4, 2021, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details