झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में कोविड-19 की 7 स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर पर जांच, 423 लोगों में 28 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव - स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर में लोगों की कोविड-19 जांच की गई

रांची जिला प्रशासन की ओर से स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर में रविवार को लोगों की कोविड-19 जांच की गई. इस दौरान सात जगहों पर बनाए गए टेस्टिंग सेंटर में 423 लोगों का सैंपल कलेक्ट किया गया, जिसमें 28 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, 395 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई.

covid test at seven static testing centre in ranchi, रांची में कोविड-19 की 7 स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर पर जांच
जांच कराने आए लोग

By

Published : Sep 28, 2020, 3:07 AM IST

रांचीः जिला प्रशासन की ओर से स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर में रविवार को लोगों की कोविड-19 जांच की गई. कुल 7 जगहों पर बनाए गए टेस्टिंग सेंटर में सैंपल कलेक्शन का कार्य किया गया. सभी सेंटर में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक 423 लोगों का सैंपल कलेक्ट किया गया, जिसमें 28 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, 395 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई.

जिला प्रशासन की ओर से लगातार राजधानी रांची में स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर के माध्यम से कोविड-19 का टेस्ट किया जा रहा है. जहां संक्रमण से बचाव के गाइडलाइन के तहत लोगों को आने की अपील की गई है, ताकि संक्रमण फैलने का खतरा ना रहे.

और पढ़ें- लालू यादव को लेकर बीजेपी ने साधा राज्य सरकार पर निशाना, कहा- जेल मैनुअल की उड़ाई जा रही है धज्जियां

स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर में कलेक्ट किए गए सैंपल की संख्या

1. जिला स्कूल - 73

2. राम लखन सिंह यादव कॉलेज, कोकर - 70

3. डोरंडा कॉलेज - 94

4. जगन्नाथपुर क्लब, धुर्वा - 88

5. तरुण विकास मध्य विद्यालय, चुटिया - 57

6. खादगढ़ा बस स्टैण्ड - 34

7. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची - 07

ABOUT THE AUTHOR

...view details