रांची: राज्य में कोविड-19 से मरने वालों के मृत्यु प्रमाणपत्र पर कोविड-19 से मौत हुई है इसका जिक्र नहीं किए जाने के बिंदु पर सुनवाई हुई. अदालत ने राज्य सरकार से मामले में 4 सप्ताह में विस्तृत जवाब शपथपत्र के माध्यम से पेश करने को कहा है. उन्होंने स्पष्ट रूप से यह बताने को कहा है कि जब कोविड-19 से किसी की मृत्यु होती है तो उसके मृत्यु प्रमाण पत्र पर कोविड-19 का जिक्र क्यों नहीं किया जा रहा है. सरकार का जवाब आने के बाद मामले पर आगे सुनवाई 1 जुलाई को की जाएगी.
यह भी पढ़ेंःCID एडीजी अनिल पालटा के ट्रांसफर पर हाई कोर्ट का सवाल, क्या अब CBI को दे दी जाए रेमडेसिवीर केस की जांच
झारखंड हाई कर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में कोविड-19 से मरने वालों के मृत्यु प्रमाणपत्र पर कोविड-19 अंकित नहीं किए जाने के बिंदु पर सुनवाई हुई.
न्यायाधीश अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले पर सुनवाई की. वही याचिकाकर्ता के अधिवक्ता और सरकार के अधिवक्ता ने अपने-अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना अपना पक्ष रखा है.
सुनवाई के दौरान अधिवक्ता राजीव कुमार ने अदालत को जानकारी दी कि कोविड-19 से मरने वालों की मृत्यु प्रमाणपत्र पर राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 का जिक्र नहीं किया जाता है. जिसके कारण मृतक के परिजन को जो मुआवजा मिलना चाहिए वह नहीं मिल पाता है. कोविड-19 से मरने वालों के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने भी मुआवजे की घोषणा की है.