रांची: राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या प्रत्येक दिन बढ़ती ही जा रही है. इससे राज्य में अब तक दो लाख कोरोना संक्रमित के एक्टिव मरीज हैं. वहीं, 2000 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरा को देखते हुए राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की घोषणा की है, ताकि सड़कों पर भीड़ कम हो और लोगों में संक्रमण से मुक्ति मिले.
यह भी पढ़ेंःकोविड-19 महामारी के खिलाफ जंग के लिए सेवानिवृत चिकित्सा कर्मियों को बुलाया गया
लॉकडाउन से मिलेगी सफलता
राज्य में संक्रमण पर नियंत्रण पाने को लेकर विश्व स्वास्थ संस्थान के कंसलटेंट डॉ रजाक अनूब बताते हैं कि जब तक पूरे राज्य में 100 प्रतिशत लोग मास्क का उपयोग करने के साथ साथ कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं करेंगे, तब तक संक्रमण पर नियंत्रण पाना मुश्किल होगा. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ने 22 से 29 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया है. यह कहीं ना कहीं संक्रमण के चेन को तोड़ने में कारगर साबित होगा.
कोरोना गाइडलाइन का हो पालन