झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः कोविड-19 वैक्सीनेशन टास्क फोर्स की बैठक, टीकाकरण बढ़ाने का डीडीसी ने दिए निर्देश - ranchi news

रांची में कोविड-19 वैक्सीनेशन टास्क फोर्स की बैठक कलक्ट्रेट में आयोजित की गई. इस बैठक के दौरान कोविड-19 टीकाकरण के दूसरे चरण में ज्यादा से ज्यादा फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका देने को लेकर चर्चा हुई.

covid-19 Vaccination task force meeting
कोविड-19 वैक्सीनेशन टास्क फोर्स की बैठक

By

Published : Feb 11, 2021, 9:14 PM IST

रांचीःकोविड-19 वैक्सीनेशन टास्क फोर्स की बैठक गुरुवार को कलक्ट्रेट में आयोजित की गई. बैठक डीडीसी अनन्या मित्तल की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में कोविड-19 टीकाकरण के लिए गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित हुए.

संबंधित पदाधिकारियों को दिए निर्देश

इस बैठक के दौरान कोविड-19 टीकाकरण के दूसरे चरण में ज्यादा से ज्यादा फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका देने पर चर्चा हुई. वहीं डीडीसी अनन्य मित्तल ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने निजी अस्पतालों में बनाए गए टीकाकरण केंद्र के बारे में पदाधिकारियों को विस्तृत रूप से जानकारी दी.

ये भी पढ़ेंः-अवैध पार्किंग और वसूली के खिलाफ रांची नगर निगम सख्त, जगह की कमी से नहीं बन पा रहे पार्किंग स्थल

ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों का टीकाकरण करें सुनिश्चित

डीडीसी अनन्य मित्तल ने कहा कि टीकाकरण के सेशन के बारे में समय पर जानकारी दें, ताकि फ्रंटलाइन वर्कर्स समय पर टीकाकरण केंद्र पहुंच सकें. साथ ही उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए निर्धारित सेशन में ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों का टीकाकरण सुनिश्चित करें. टीकाकरण के दूसरे चरण में सरकारी और निजी अस्पतालों के पंजीकृत लाभार्थी ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीकाकरण केंद्र पहुंचे. बैठक में इस पर भी चर्चा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details