रांचीःकोविड-19 वैक्सीनेशन टास्क फोर्स की बैठक गुरुवार को कलक्ट्रेट में आयोजित की गई. बैठक डीडीसी अनन्या मित्तल की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में कोविड-19 टीकाकरण के लिए गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित हुए.
संबंधित पदाधिकारियों को दिए निर्देश
इस बैठक के दौरान कोविड-19 टीकाकरण के दूसरे चरण में ज्यादा से ज्यादा फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका देने पर चर्चा हुई. वहीं डीडीसी अनन्य मित्तल ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने निजी अस्पतालों में बनाए गए टीकाकरण केंद्र के बारे में पदाधिकारियों को विस्तृत रूप से जानकारी दी.