रांचीःवार्षिक माध्यमिक, इंटरमीडिएट मध्यमा, मदरसा और इंटर व्यावसायिक परीक्षा 2021 के परीक्षा केंद्रों और मूल्यांकन केंद्रों के चयन को लेकर जिला परीक्षा केंद्र चयन समिति की बैठक उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उपायुक्त सह जिला परीक्षा केंद्र चयन समिति के अध्यक्ष छवि रंजन ने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा कम नहीं हुआ है. इसको लेकर प्रत्येक परीक्षा केंद्रों और मूल्यांकन केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराए.
परीक्षा केंद्रों और मूल्यांकन केंद्रों पर कोविड-19 गाइडलाइन का किया जाएगा पालन, डीसी ने दिये निर्देश - Ranchi District Examination Center Selection Committee
रांची में वार्षिक माध्यमिक, इंटरमीडिएट मध्यमा, मदरसा और इंटर व्यावसायिक परीक्षा 2021 के परीक्षा केंद्रों और मूल्यांकन केंद्रों के चयन को लेकर जिला परीक्षा केंद्र चयन समिति की बैठक उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में उपायुक्त ने कोरोना संक्रमण को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने को लेकर केंद्रों पर व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
इस बैठक में झारखंड अधिविद्य परिषद की ओर से वर्ष 2021 में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों का चयन और मूल्यांकन केंद्रों के निर्धारण के लिए विचार विमर्श किया गया. इस दौरान निर्धारित परीक्षा केंद्रों की प्रखंड और अनुमंडल स्तर पर विमर्श किया गया. इस विचार-विमर्श के बाद माध्यमिक परीक्षा 2021 के लिए विभिन्न प्रखंडों में 87 परीक्षा केंद्रों और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 47 परीक्षा केंद्रों के लिए सहमति दी गई.
उपायुक्त ने पदाधिकारियों से सभी परीक्षा केंद्रों में कमरों की संख्या, छात्रों की संख्या और बैठने के लिए बेंच की संख्या की जानकारी प्राप्त किया और निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने को लेकर व्यवस्था सुनिश्चित करें.