रांची: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने में दो ही दिन बचे हैं. 26 फरवरी से राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सत्र शुरू हो जाएगा. इसको लेकर तैयारियां पूरी की जा रहीं हैं. इसको लेकर कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन के तहत माननीयों की कोरोना जांच कराई जा रही है. इससे पहले विधानसभा सचिवालय ने सभी विधायकों, पत्रकारों, अफसरों-कर्मचारियों के लिए कोविड 19 जांच अनिवार्य कर दी थी. साथ ही इसको लेकर विस्तृत गाइडलाइन भी जारी की थी.
ये भी पढ़ें-जुर्माने से नहीं लगा हादसों पर लगाम, जुर्मानों के अनुपात में नहीं घटीं दुर्घटनाएं
विधायक सरयू राय और मथुरा महतो ने कराई जांच
विधानसभा सत्र के लिए बीते दिनों सचिवालय ने कोरोना जांच अनिवार्य कर दिया था. इसके तहत कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सत्र में शामिल होने के लिए सभी मंत्रियों, विधायकों, कर्मचारियों और पदाधिकारियों के लिए कोविड 19 जांच कराने की हिदायत दी गई थी. सभी को विधानसभा में प्रवेश के लिए जांच रिपोर्ट दिखानी होगी. इसे देखते हुए विधानसभा परिसर में ट्रूनेट से कोरोना की जांच की व्यवस्था की गई है. सहूलियत के हिसाब से विधायकगण जांच करा रहे हैं. बुधवार को जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक सरयू राय और टुंडी से झामुमो विधायक मथुरा महतो ने अपना स्वैब जांच के लिए दिया. मंत्रियों के सचिव और विधानसभा के तमाम पदाधिकारी, कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी भी कोरोना जांच करा रहे हैं.
मीडियाकर्मियों की भी जांच
मीडियाकर्मियों की भी जांच की जा रही है. पिछले साल नवंबर में सरना कोड को लेकर विशेष सत्र बुलाया गया था उस वक्त भी जांच को अनिवार्य किया गया था. आपको बता दें कि 26 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र का शुभारंभ होगा और 3 मार्च को वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव बजट पेश करेंगे.