झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

वकील हत्याकांड: झारखंड हाई कोर्ट ने रांची एसएसपी को किया तलब, जांच की मौजूदा स्थिति का मांगा ब्योरा

26 जुलाई को वकील मनोज झा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या मामले में झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of Jharkhand High Court) डॉ. रवि रंजन ने रांची एसएसपी (Ranchi SSP) को तलब कर जांच पड़ताल का ब्योरा मांगा है.

Court summons Ranchi SSP on lawyer murder case in ranchi
LAWYER MURDER CASE: झारखंड हाई कोर्ट ने रांची एसएसपी को किया तलब, जांच की मौजूदा स्थिति का मांगा ब्योरा

By

Published : Jul 28, 2021, 10:49 PM IST

रांची: झारखंड में वकील की गोली मारकर हत्या मामले में हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन ने रांची एसएसपी को तलब किया. आनन-फानन में रांची एसएसपी अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित हुए. चीफ जस्टिस ने एसएसपी से हत्याकांड की जांच पर अभी तक की कार्रवाई को लेकर सवाल किया और इससे संबंधित जांच का ब्योरा मांगा.

इसे भी पढ़ें-रांची में दिनदहाड़े वकील की गोली मारकर हत्या, तमाड़ में दहशत

क्या है पूरा मामला?

तमाड़ थाना क्षेत्र स्थित रड़ गांव में सोमवार 26 जुलाई को अधिवक्ता मनोज झा (Advocate Manoj Jha) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. आरोपियों ने कार में बैठे वकील को 4 गोलियां मारी थी. वकील रांची के चर्च रोड के रहने वाले थे. वो मूल रूप से भागलपुर के रहने वाले थे. मनोज झा तमाड़ स्थित एक 14 एकड़ के प्लॉट पर बाउंड्री करवा रहे थे. उस प्लॉट पर कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा था. इसी दौरान घात लगाकर बैठे पांच की संख्या में अपराधियों ने कार में बैठे अधिवक्ता मनोज झा की गोली मारकर हत्या कर दी.

झारखंड हाई कोर्ट अधिवक्ता धीरज कुमार

हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान

अधिवक्ता मनोज झा की हत्या मामले पर झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) ने संज्ञान लिया. अदालत ने एसएसपी को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया. अदालत के आदेश के आलोक में रांची एसएसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में हाजिर हुए. मुख्य न्यायाधीश ने एसएसपी से पूछा कि दिनदहाड़े किस तरह से अधिवक्ता की हत्या हुई? इसकी जांच की अभी तक क्या स्थिति है? एसएसपी ने मुख्य न्यायाधीश को आश्वस्त किया कि मामले की जांच बहुत ही तेजी से हो रही है, शीघ्र आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले का खुलासा भी किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-वकील की हत्या पर हाई कोर्ट गंभीर, राज्य सरकार के महाधिवक्ता से पूछा जांच की मौजूदा स्थिति

गिरफ्तारी का आदेश

अदालत ने जांच को तेजी से पूरा करने और शीघ्र आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. एसएसपी ने अपनी ओर से अदालत को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details