रांची: झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ. रवि रंजन और जस्टिस एस.एन प्रसाद की खंडपीठ ने गलत जानकारी देने पर रांची विश्वविद्यालय के कुलपति और रजिस्ट्रार को फटकार लगाई. अदालत ने सुनवाई के दौरान दोनों अधिकारियों से पूछा कि अदालत को क्यों गलत जानकारी दी.
रांची विश्वविद्यालय के कुलपति और रजिस्ट्रार को कोर्ट ने गलत जानकारी देने पर लगाई फटकार, मांगी माफी - चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन
हाई कोर्ट में गलत जानकारी देने के कारण रांची विश्वविद्यालय के कुलपति और रजिस्टर को अदालत ने कड़ी फटकार लगाई. मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस डॉ. रवि रंजन और जस्टिस एसएन प्रसाद की खंडपीठ में हुई.
![रांची विश्वविद्यालय के कुलपति और रजिस्ट्रार को कोर्ट ने गलत जानकारी देने पर लगाई फटकार, मांगी माफी court scolded the VC and Registrar of Ranchi University](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5889685-thumbnail-3x2-news.jpg)
कुलपति (वाइस चांसलर) और रजिस्ट्रार ने अदालत से माफी मांग ली, जिसके बाद अदालत ने उन्हें माफ करते हुए श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय को प्रतिवादी बनाते हुए नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. दरअसल, डॉ. कुमरेश कुमार ने प्रतिनियुक्ति पर दूसरे विश्वविद्यालय में योगदान दिया था. प्रतिनियुक्ति समाप्त होने के बाद वे वापस आए और रांची विश्वविद्यालय में अपने पद पर योगदान दिया, लेकिन विश्वविद्यालय ने उनके योगदान को स्वीकार नहीं किया. इसके बाद डॉ. कुमरेश कुमार ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की.
सुनवाई के बाद एकलपीठ ने विश्वविद्यालय को उनका योगदान स्वीकृत करने का आदेश दिया. रांची विश्वविद्यालय ने एकलपीठ के आदेश को चुनौती देते हुए खंडपीठ में याचिका दाखिल की. पिछली सुनवाई के दौरान विश्वविद्यालय ने बताया था कि उस पद पर नियुक्ति हो गई है. इसके बाद अदालत ने नियुक्ति का पूरा ब्यौरा मांगा. इसके बाद पता चला कि विश्वविद्यालय की ओर से गलत जानकारी दी गई है. अदालत ने उन्हें सशरीर हाजिर होने का आदेश दिया था, इसी के तहत दोनों पदाधिकारी अदालत में हाजिर हुए थे.