रांचीः कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में आंशिक सुनवाई हुई. मामले की सुनवाई जस्टिस एके गुप्ता की अदालत में हुई. इस मामले में प्रार्थी की ओर से मंगलवार को विशेष सुनवाई के लिए अदालत से आग्रह किया गया था. जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया. मामले की अगली सुनवाई 5 अगस्त को होगी. जिसमें यह फैसला होगा कि राहुल गांधी कोर्ट में उपस्थित होंगे या नहीं.
राहुल गांधी की याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में आंशिक सुनवाई, 5 अगस्त को आएगा फैसला - ईटीवी भारत
झारखंड हाईकोर्ट में राहुल गांधी की याचिका पर आंशिक सुनवाई की गई. जस्टिस एके गुप्ता की अदालत में मामले की सुनवाई हुई. अगली सुनवाई 5 अगस्त को होगी जिसमें यह फैसला होगा कि राहुल गांधी कोर्ट में उपस्थित रहेंगे या नहीं.
मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेता नवीन कुमार झा ने राहुल गांधी के खिलाफ निचली अदालत में याचिका दाखिल की थी. राहुल गांधी पर रामलीला मैदान में हो रहे अधिवेशन के दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है. अधिवेशन के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि अमित शाह जैसे हत्यारे को भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष बना दिया जाता है. जबकि कांग्रेस में ऐसा नहीं है. इसी बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता ने रांची सिविल कोर्ट में शिकायत दर्ज की है.
इसी मामले को अदालत ने संज्ञान में लेते हुए राहुल गांधी के खिलाफ समन जारी किया है. जिसको लेकर राहुल गांधी ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है और याचिका दायर किया है.