रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के संरक्षण में 1000 करोड़ से अधिक के अवैध खनन दावा किया गया है. प्रवर्तन निदेशालय ने रांची के विशेष ईडी अदालत में 16 सितंबर को पंकज मिश्रा, बच्चू यादव और प्रेम प्रकाश के खिलाफ आरोप पत्र (ED chargesheet against Pankaj Mishra) दायर किया था. अब कोर्ट ने इस संबंध में आरोप पत्र पर संज्ञान (Court cognizance on ED chargesheet) लिया है.
इसे भी पढ़ें:ईडी ने अवैध खनन मामले में पंकज मिश्रा पर दायर की चार्जशीट
ईडी ने जारी की जानकारी: ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के राजनीतिक संरक्षण में साहिबगंज में 1000 करोड़ से अधिक का अवैध खनन होने का दावा किया है. ईडी ने बताया है कि पंकज मिश्रा मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि रहते हुए राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल कर अवैध खनन (Pankaj Mishra in illegal mining) कराते थे. अवैध खनन के साथ साथ साहिबगंज में अवैध जलयान फेरी संचालन को भी पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों का संरक्षण प्राप्त था.
अब तक पंकज मिश्रा की 42 करोड़ की संपत्ति जब्त: ईडी ने यह भी बताया है कि पंकज मिश्रा अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर साहिबगंज में कई जगहों पर स्टोन क्रशर चिप्स, बोल्डर का कारोबार कराते थे. साहिबगंज और उसके आसपास के कई साइटों पर क्रशर प्लांट भी लगाए गए थे. ईडी ने अदालत को यह भी जानकारी दी है कि अब तक पंकज मिश्रा की 42 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है.