झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

MBBS में दाखिले लिए दूसरी काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू, 14 दिसंबर तक है मौका - झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने मेडिकल छात्रों के लिए काउंसिलिंग तिथि निकाली

राज्य के मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस और बीडीएस में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद मेडिकल के अभ्यर्थियों के लिए अब दूसरी काउंसिलिंग करेगी. इसमें शामिल होने के अभ्यर्थी को 14 दिसंबर तक आनलाइन फार्म भरने का समय है.

Counseling for admission to MBBS in medical colleges of Jharkhand
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Dec 12, 2020, 7:28 PM IST

रांची: झारखंड के मेडिकल की पढ़ाई करने वालों के लिए दूसरी साक्षात्कार के लिए झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (JCECEB) ने आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. एमबीबीएस और बीडीएस में दाखिले के लिए अब दूसरी काउंसिलिंग होगी. इसमें शामिल होने के नए अभ्यर्थी 14 दिसंबर तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिनका नाम पहली मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं था.

बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन

इसे भी पढ़ें- साहिबगंज: गंगा नदी में मिली दुर्लभ प्रजाति की मछली, वजन 140 किलो

झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के अनुसार 15 दिसंबर को दूसरी साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों की मेधा सूची जारी की जाएगी, जबकि 16 दिसंबर तक इससे जुड़ी त्रुटियां में सुधार कराई जा सकती है. 17 दिसंबर को अंतिम राज्य मेधा सूची जारी की जाएगी और 19 दिसंबर तक आनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा. 20 से 23 दिसंबर तक संस्थानों में प्रमाणपत्रों की जांच होगी और फिर नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी. बता दें कि पहली काउंसिलिंग के लिए फार्म भरनेवाले अभ्यर्थियों को दोबारा फार्म भरने की आवश्यकता नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details