झारखंड

jharkhand

झारखंड में सिंचाई योजनाओं में भ्रष्टाचार, 37 इंजीनियरों पर होगी कार्रवाई

By

Published : Aug 8, 2023, 5:25 PM IST

झारखंड में सिंचाई योजनाओं में भ्रष्टाचार के मामले में 37 इंजीनियरों पर कार्रवाई होगी. विभाग की ओर से सूची बना ली गई है. इनमें कई ऐसे इंजीनियर हैं जिनके खिलाफ सालों से जांच चल रही है.

Corruption in irrigation schemes in Jharkhand
Corruption in irrigation schemes in Jharkhand

रांची:झारखंड में सिंचाई योजनाओं में भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं के मामलों में 37 इंजीनियरों पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है. सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर विभाग ने ऐसे इंजीनियरों को चिन्हित कर लिया है. इनमें कई ऐसे हैं, जिनके खिलाफ वर्षों से जांच चल रही है. कुछ पर आरोप तय हो चुके हैं. कुछ के खिलाफ राशि रिकवरी के आदेश भी जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-पथ निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता के खिलाफ पीई दर्ज करने के प्रस्ताव को सीएम ने दी स्वीकृति, क्या है मामला

रिटायर इंजीनियर पर भी कार्रवाई: जिन इंजीनियरों पर कार्रवाई होनी है, उनमें 15 से ज्यादा इंजीनियर रिटायर हो चुके हैं. जांच में भ्रष्टाचार के आरोप प्रमाणित होने पर उनसे राशि की रिकवरी की जाएगी. राज्य में जल संसाधन विभाग के कई इंजीनियर दूसरे विभाग में योगदान दे रहे हैं. सीएम ने उनकी भी सूची मांगी है, जिनका मूल विभाग जल संसाधन है.

इन मामलों में हुई गड़बड़ियां: विभाग की ओर से जांच में सामने आया है कि एक दर्जन से ज्यादा योजनाओं के टेंडर, एस्टीमेट से लेकर उन्हें धरातल पर उतारने के नाम पर कई गड़बड़ियां हुई. रांची, खूंटी, लोहरदगा, जमशेदपुर, सिमडेगा, जामताड़ा सहित कई जिलों में इस तरह की गड़बड़ियां पकड़ी गई हैं.

पहले भी हो चुकी है कार्रवाई: इसके पहले 50 से ज्यादा आरोपी इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. कई के इन्क्रीमेंट, प्रमोशन रोकने से संबंधित प्रस्ताव तैयार कर अंतिम सहमति के लिए विभागीय मंत्री को सूची भेजी जा रही है. सीएम हेमंत सोरेन को भेजे जाने वाले प्रस्ताव में ऐसे इंजीनियर्स के भी नाम हैं, जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए राशि रिकवरी से संबंधित कार्रवाई की अनुशंसा पहले हो चुकी है.

इनपुट - आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details