रांची:झारखंड में सिंचाई योजनाओं में भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं के मामलों में 37 इंजीनियरों पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है. सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर विभाग ने ऐसे इंजीनियरों को चिन्हित कर लिया है. इनमें कई ऐसे हैं, जिनके खिलाफ वर्षों से जांच चल रही है. कुछ पर आरोप तय हो चुके हैं. कुछ के खिलाफ राशि रिकवरी के आदेश भी जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-पथ निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता के खिलाफ पीई दर्ज करने के प्रस्ताव को सीएम ने दी स्वीकृति, क्या है मामला
रिटायर इंजीनियर पर भी कार्रवाई: जिन इंजीनियरों पर कार्रवाई होनी है, उनमें 15 से ज्यादा इंजीनियर रिटायर हो चुके हैं. जांच में भ्रष्टाचार के आरोप प्रमाणित होने पर उनसे राशि की रिकवरी की जाएगी. राज्य में जल संसाधन विभाग के कई इंजीनियर दूसरे विभाग में योगदान दे रहे हैं. सीएम ने उनकी भी सूची मांगी है, जिनका मूल विभाग जल संसाधन है.