झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः निगम की टीम ने चलाया अतिक्रमण विरोधी अभियान, वसूला 25 हजार जुर्माना - रांची निगम की टीम ने चलाया अतिक्रमण विरोधी अभियान

नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम और जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से गुरुवार को अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया. इस दौरान बहु बाजार चौक से विक्रांत चौक तक अतिक्रमण हटाया गया.

Corporation's team runs anti-encroachment campaign in ranchi
निगम की टीम ने चलाया अतिक्रमण विरोधी अभियान

By

Published : Dec 3, 2020, 10:29 PM IST

रांचीः नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम और जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से गुरुवार को अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया. इस दौरान बहु बाजार चौक से विक्रांत चौक तक अभियान चलाया गया. इस दौरान 25500 रुपये जुर्माना वसूला गया.

इस दौरान निगम टीम ने सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाया और ठेला, प्लास्टिक कैरेट जब्त कर बकरी बाजार स्थित नगर निगम के स्टोर भेजा. साथ ही अस्थाई संरचना भी हटाई गई.

ये भी पढ़ें-सरकार विदेश में पढ़ाई की चाह रखने वाले छात्रों की हसरत करेगी पूरी, देगी स्कॉलरशिप

यह है मामला

रांची नगर निगम के इंफोर्समेंट टीम जिला प्रशासन के सहयोग से लगातार शहर के विभिन्न स्थलों से अतिक्रमण हटा रहा है. साथ ही शहर के लोगों से अपील कर रही है कि सार्वजनिक स्थल,सरकारी संपत्ति पर किसी भी प्रकार का बैनर पोस्टर होर्डिंग, भवन निर्माण सामग्री न रखें और अवैध पार्किंग न बनाएं. ऐसा पाए जाने पर झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details