रांचीः रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) में मेयर और नगर आयुक्त के बीच विवाद खत्म होने के बदले बढ़ता ही जा रहा है. पिछले दिनों मेयर आशा लकड़ा ने निगम आधिकारियों और कर्मचारियों के ऊपर अमर्यादित टिप्पणी की थी. इसके खिलाफ शनिवार को पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया. इसके साथ ही निगम अधिकारियों ने नगर विकास विभाग के सचिव विनय चौबे को ज्ञापन सौंपकर शिकायत की है.
यह भी पढ़ेंःRMC: हड़ताल तक पहुंचा मेयर और नगर आयुक्त का विवाद, कांग्रेस का तंज- कमीशन ना मिलने पर बौखलायीं महापौर
मेयर आशा लकड़ा के खिलाफ निगम अधिकारियों और कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है. शनिवार को निगम कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया. इससे पहले पदाधिकारियों और कर्मियों ने नगर आयुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा था. इसके साथ ही एक दिवसीय पेन डाउन स्ट्राइक भी किया जा चुका है. निगम कर्मियों का कहना है कि जब तक मेयर अपने बयान को वापस नहीं लेती हैं, तब तक आंदोलन करते रहेंगे.