रांचीःनगर निगम के निजी ट्रैक्टर चालकों के हड़ताल पर जाने के बाद शहर में कचरे का अंबार न लगे, इसके लिए रांची नगर निगम ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पांच हाइवा और एक डंपर किराए पर लेकर कचरे का उठाव शुरू कर दिया है. गुरुवार को मुख्य जगहों से इन्हीं के माध्यम से कचरे का उठाव कर मिनी ट्रांसफर स्टेशन में जमा किया गया और फिर वहां से झिरी में डंप किया गया. साथ ही टाटा एस से गली मोहल्लों से कचरे का उठाव का कार्य किया जा रहा है.
कचरा उठाव का काम लगातार प्रभावित
निजी ट्रैक्टर चालकों के मंगलवार से हड़ताल पर जाने के बाद राजधानी रांची में कचरा उठाव का काम लगातार प्रभावित हो रहा है. हालांकि नगर निगम की ओर से अतिरिक्त गाड़ियों के माध्यम से कचरे उठाव का कार्य शुरू कर दिया गया. साथ ही निजी ट्रैक्टर चालकों और ऑनर्स को चेतावनी दी गई है कि अगर उनके द्वारा निगम के कार्य में रुकावट पैदा की जाएगी, तो उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-रांची: ट्रैक्टर चालकों के हड़ताल के प्रभाव से निपटने की तैयारी, निगम में कचरा उठाने वाले वाहनों की बढ़ेगी संख्या