रांची: हाई वोल्टेज ड्रामे के साथ गुरुवार को निगम बोर्ड की बैठक संपन्न हुई. बैठक देर से शुरू होने पर 40 वार्ड पार्षद बैठक का बहिष्कार कर निकल चुके थे, हालांकि निगम के कानून के लिहाज से 13 वार्ड पार्षद की मौजूदगी में बोर्ड की बैठक संपन्न हुई, जिसमें 10 एजेंडे पर मुहर लगाई गई है.
तालाब के सुंदरीकरण के लिए स्वीकृति प्रदान
इस बैठक में मेयर आशा लकड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले बोर्ड की बैठक और निगम परिषद की बैठक के अनुमोदन को स्वीकृति दी गई है. वहीं, वित्तीय साल 2016-17 से 2019 तक के पथ और नाली मद में प्राप्त आवंटन योजना की स्वीकृति दी गई है, साथ ही उन्होंने कहा कि 5 तालाब के सुंदरीकरण के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है और जनवरी 2019 से लेकर अब तक की महंगाई भत्ता निगम के कर्मचारियों को 6% देने पर स्थिति बनी है. वहीं, पेंशन भोगी कर्मचारियों के अतिरिक्त महंगाई भत्ते का आवेदन बैठक में आया है.