रांचीःझारखंड में कोरोना से निपटने के लिए युद्दस्तर पर प्रयास जारी हैं. इस कार्य में कई विभाग भी सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं. रेलवे भी इसमें सहयोग कर रहा है. रेल मंत्रालय के निर्देश पर कोरोना वायरस से लड़ने के लिए विभिन्न रेल मंडलों ने ट्रेनों के डिब्बे को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील करने की प्रक्रिया शुरू की है .
इसी के साथ देश के कई रेल मंडलों ने कई ट्रेनों के डिब्बे को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील भी कर दिया है और इसकी तैयारी अब रांची रेल मंडल द्वारा भी की जा रही है. कोरोना वायरस से लड़ने को लेकर तैयारी की जा रही है. लगातार एहतिहातन कदम उठाए जा रहे हैं .इसी कड़ी में रेल मंत्रालय के निर्देश पर नॉर्दन रेलवे के दिल्ली ने ट्रेनों के डिब्बों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया है.
इसी तरह की व्यवस्था करने को लेकर रेल मंत्रालय ने तमाम रेल मंडलों को एहतियातन तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया है. रांची रेल मंडल भी इस व्यवस्था को दुरुस्त करने की तैयारी में है. लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रांची रेल मंडल के पदाधिकारी एक दूसरे के संपर्क में है.