रांचीः कोरोना वायरस से निपटने के लिए झारखंड सरकार सभी कदम उठा रही है. स्वास्थ्य की दृष्टि से जागरुक किया जा रहा है. सरकार का कहना है कि बाजार में मास्क और सैनिटाइजर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, लेकिन बीजेपी विधायकों का सीधे तौर पर कहना है कि बाजार में सैनिटाइजर नहीं मिल रहा है और इसकी कालाबाजारी को बढ़ावा दिया जा रहा है.
साथ ही जो सैनिटाइजर बाजार में उपलब्ध है वह नकली है. इसलिए सरकार की व्यवस्था पर भरोसा न करें. कोरोना वायरस से निपटने के लिए झारखंड विधानसभा में चल रहे बजट सत्र में विशेष चौकसी बरती जा रही है और सत्र में शामिल होने वाले सभी विधायकों को इंट्री गेट पर सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जा रहा है.
लेकिन विपक्ष का कहना है कि मार्केट में सैनिटाइजर उपलब्ध नहीं है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी हो रही है. बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही ने सीधे तौर पर कहा है कि बाजार से सैनिटाइजर गायब है और इसकी कालाबाजारी हो रही है.
एक और बीजेपी विधायक रणधीर सिंह ने भी यही बात कही. उन्होंने कहा कि बाजार में नकली सैनिटाइजर मिल रहा है, इसलिए वह खुद असली सैनिटाइजर लेकर सत्र में शामिल होने पहुंचे हैं.