झारखंड

jharkhand

सीवेज के नमूने में मिला कोरोना वायरस, देशभर में लिए जा रहे सैंपल, जानें प्रमुख बातें

By

Published : May 25, 2021, 7:33 PM IST

यूपी की नदियों में उतराते शवों के बीच एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. कोरोना की दूसरी लहर में आईसीएमआर-डब्ल्यूएचओ की ओर से देशभर में सीवेज सैंपलिंग शुरू की गई. इसमें यूपी में भी सीवेज के नमूने लिए गए. जहां पानी में वायरस की पुष्टि हुई है. इसके अलावा मुंबई में भी सीवेज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.

corona-virus-in-sewage-sample-found-icmr-and-who-testing-sewage-samples-in-india-regarding-covid-19-pandemic
सीवेज के नमूने में मिला कोरोना वायरस

लखनऊ: यूपी की नदियों में उतराते शवों ने देश की राजनीति को सरगर्म कर दिया है. इंटरनेशनल मीडिया में भी यह मामला छाया हुआ है. इसी बीच विशेषज्ञों ने पानी में कोरोना वायरस को लेकर अपने-अपने विचार साझा किए. इसके बाद आईसीएमआर-डब्ल्यूएचओ की ओर से देश में सीवेज की सैंपलिंग शुरू कराई गई है. इसमें यूपी में लिए गए सीवेज के नमूने की एसजीपीआई की लैब में जांच की गई. इस नमूने में वायरस की पुष्टि हुई है. इसे लेकर डॉक्टर भी हैरान हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-ब्लैक और व्हाइट फंगस के बाद अब MIS-C का खतरा, डॉ. राजेश कुमार से जानिये इस बीमारी के बारे में पूरी जानकारी

एसजीपीजीआई के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की अध्यक्ष डॉ. उज्ज्वला घोषाल के मुताबिक इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) ने स्टडी शुरू की है. इसमें पानी में कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए सीवेज सैंपल जुटाए जा रहे हैं. वहीं सीवेज सैंपल टेस्टिंग के लिए कुल 8 सेंटर नामित किए गए. इसमें यूपी का सेंटर एसजीपीजीआई भी है. ऐसे में प्रथम चरण में लखनऊ की ही 3 साइट से सीवेज सैंपल लिए गए. इसमें एक जगह के सैंपल में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इसके अलावा मुंबई के सीवेज में वायरस की पुष्टि हुई है. इसको लेकर डॉक्टर भी हैरान हैं. वहीं अभी देश के अन्य शहरों में अध्ययन जारी है.

लखनऊ में खदरा के सीवेज में वायरस
डॉ. उज्ज्वला घोषाल के मुताबिक लखनऊ में 3 साइट से सीवेज सैंपल टीम ने जुटाए हैं. यह वह स्थान रहे, जहां पूरे मोहल्ले का सीवेज एक जगह गिरता है. इसमें खदरा के रूकपुर, घण्टाघर और मछली मोहाल के ड्रेनेज से सीवेज सैंपल लिए गए. लैब में हुई जांच में रूकपुर खदरा के सीवेज में वायरस की पुष्टि हुई. 19 मई को सीवेज सैंपल में वायरस की पुष्टि होने पर इसकी रिपोर्ट तैयार की गई, जिसे अब आईसीएमआर को भेज दिया गया. संस्था इसे शासन से साझा करेगी.

संक्रमित मरीज के मल से पानी में पहुंचा वायरस
डॉ. उज्ज्वला घोषाल के मुताबिक कोरोना संक्रमित तमाम मरीज होम आइसोलेशन में हैं. ऐसे में उनका मल (स्टूल) सीवेज में आ जाता है. विभिन्न देशों में हुए अध्ययनों में पाया गया कि 50 फीसदी मरीजों के स्टूल में भी वायरस पहुंच जाता है. ऐसे में सीवेज में वायरस मिलने के पीछे का कारक स्टूल ही है.

ये भी पढ़ें-गुमला के इस गांव में कोरोना रोकने के लिए बनाई 'सुरक्षा दीवार', जानें कैसे नहीं हुआ कोई संक्रमित

पानी से संक्रमण फैलेगा या नहीं इस पर होगा शोध
डॉ. उज्ज्वला घोषाल के मुताबिक पानी में वायरस की पुष्टि तो हो गई है. मगर, पानी में मौजूद वायरस से संक्रमण फैलेगा या नहीं, यह शोध का विषय है. ऐसे में यूपी के अन्य शहरों से भी सैंपल जुटाए जाएंगे. सीवेज सैंपल टेस्टिंग के आधार पर अब बड़ी स्टडी होगी. साथ ही इससे संक्रमण के फैलाव को लेकर भी अध्ययन किया जाएगा.

यूके-नीदरलैंड के चिकित्सा विज्ञानी जता चुके हैं खतरा
ऑनलाइन जर्नल केडब्ल्यूआर के 24 मार्च 2020 के अंक में नीदरलैंड के वैज्ञानिकों की स्टडी प्रकाशित हुई है. इसमें वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में कोरोना वायरस के 3 सक्रिय जीन मिलने का दावा किया गया. इसी तरह यूके के सेंटर फॉर इकोलॉजी एंड हाइड्रोलॉजी के अनुसार भी कोरोना वायरस मल या फिर गंदे पानी में भी कुछ वक्त तक सक्रिय रहता है. हालांकि ये कितनी देर पानी में सर्वाइव करता है. इसकी अभी कोई पुष्टि नहीं हो सकी है. वैज्ञानिकों का मानना है कि एक फैमिली के सारे पैथोजन एक ही तरह से प्रतिक्रिया करते हैं. ऐसे में सीवेज या लीकेज से कोरोना संक्रमण बढ़ सकता है. वायरस पानी की फुहारों के जरिए हवा में फैल सकता है. इस प्रक्रिया को शॉवरहेड्स एयरोसोल ट्रांसमिशन कहते हैं. वायरस गंदे या अशुद्ध पानी में लंबे वक्त तक जिंदा रह सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details