रांचीः कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने को लेकर लगातार एहतियातन कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसी के तहत जिला प्रशासन द्वारा रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा स्थापित कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर की भी मदद ली जा रही है. यह सेंटर पूरी तरह तैयार नहीं है फिर भी लोगों को इस सेंटर के जरिए जागरूक किया जा रहा है. 12 चौक चौराहों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए लोगों को कई जानकारियां दी जा रही है.
कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सरकार द्वारा विशेष चलाई जा रही है. इस मुहिम में रांची स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा स्थापित कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर भी तैयार है वह अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. राजधानी के 12 चौक चौराहों पर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से जिला प्रशासन और राज्य सरकार के संदेशों को लगातार आम लोगों के हित में प्रसारित किया जा रहा है.
इसके साथ ही कुछ चौक चौराहों पर वेरिएबल मैसेज साइन बोर्ड के माध्यम से COVID-19 से बचाव और COVID-19 वायरस के लक्षण की जानकारी लोगों को दी जा रही है.