रांची: जिले में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि झारखंड में जिस प्रकार से पहले लोग संक्रमित हो रहे थे. अब उससे ज्यादा खतरनाक तरीके से राज्य में लोग संक्रमित हो रहे हैं. इससे यह स्पष्ट होता है कि कोरोना वायरस के इंफेक्शन की क्षमता झारखंड में अब अत्यधिक हो चुकी है. जिसके कारण लोगों में भय का माहौल है.
क्या कहते हैं डॉक्टर
रिम्स के चिकित्सक डॉ जेसी गुड़िया बताते हैं कि मई के महीने में ऐसा लग रहा था कि राज्य में ज्यादा लोग संक्रमित नहीं है, लेकिन जिस प्रकार से जून और जुलाई में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है. इससे यह स्पष्ट होता है कि कोरोना वायरस के इंफेक्शन की क्षमता झारखंड में अब अत्यधिक हो चुकी है. इसीलिए संक्रमण भी ज्यादा से ज्यादा तेजी से फैल रहा है.
युवाओं की भी जा चुकी है जान