झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में फिर से बढ़ने लगा कोरोना का प्रकोप, पिछले 19 दिनों में कोरोना के 1377 नए मरीज - झारखंड में कोरोना के एक्टिव मामले

झारखंड में भी कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. रांची और जमशेदपुर में आए दिन कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं. रांची में पिछले 10 दिनों में 14 लोगों की मौत हुई है. वहीं पलामू जिले में भी अब एक संक्रमित सामने आया है.

corona virus cases in jharkhand
राज्य में एक बार फिर कोरोना का कहर

By

Published : Mar 29, 2021, 7:53 AM IST

रांचीःझारखंड में कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से पांव पसार रहा है. रांची और जमशेदपुर की हालत बद से बदतर होती जा रही है. पिछले 10 दिनों में इस वायरस ने सिर्फ रांची में 14 लोगों की जान ले ली है.

इसे भी पढ़ें-पलामू को छोड़ सभी 23 जिलों में पहुंचा कोरोना, चार लोगों ने गंवाई जान


रांची और जमशेदपुर में कोरोना का कहर

रांची में 19 मार्च को एक, 20 मार्च को एक, 22 मार्च को एक, 23 मार्च को भी एक, 24 मार्च को दो, 26 मार्च को तीन, 27 मार्च को चार और 28 मार्च को एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है. 28 मार्च को 24 घंटे के भीतर 314 मरीज मिले हैं. वहीं 76 मरीज रिकवर हुए हैं और तीन की मौत हुई है. रांची में 182 और जमशेदपुर में 46 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.


झारखंड के सभी जिलों में कोरोना के एक्टिव मामले है. 27 मार्च तक सिर्फ पलामू जिला था, जहां एक भी एक्टिव मरीज नहीं था, लेकिन वहां भी एक शख्स में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. रांची और जमशेदपुर के बाद सबसे ज्यादा बोकारो में 15, साहिबगंज में 13 के अलावा धनबाद और पाकुड़ में 10-10 कोरोना संक्रमित हैं. 28 मार्च तक झारखंड में संक्रमित मरीजों की संख्या 1871 हो गई है. इस तरह महज 19 दिनों में 1377 नए मरीज सामने आए हैं. अब यह वायरस झारखंड के सभी जिलों में फिर से पहुंच चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details