झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में सबसे पहले सफाईकर्मियों को दी जाएगी कोरोना वैक्सीन, प्रशासन ने की सभी तैयारियां - सफाईकर्मियों को सबसे पहले लगेगा कोरोना का टीका

16 जनवरी से देश में कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान शुरू होने जा रहा है. झारखंड में भी सभी तैयारियां हो चुकी हैं. सूबे में सबसे पहले सफाईकर्मियों को कोरोना का टीका लगेगा. राजधानी रांची में वैक्सीनेशन के दौरान सीएम सोरेन स्वयं मौजूद रहेंगे.

टीकाकरण
टीकाकरण

By

Published : Jan 15, 2021, 5:22 PM IST

Updated : Jan 15, 2021, 5:41 PM IST

रांची:16 जनवरी को शुरुआत होने वाले कोरोना टीकाकरण अभियान को लेकर झारखंड में भी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. राजधानी रांची के सदर अस्पताल और नामकुम के सीएससी में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है, जहां पर व्यवस्था को लेकर अधिकारी एवं पदाधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं.

इसी के मद्देनजर राजधानी के सदर अस्पताल में बनाए गए टीकाकरण केंद्र का जायजा रांची के डीसी और अन्य पदाधिकारियों ने लिया. सूबे में सबसे पहले सफाईकर्मियों को वैक्सीन दी जाएगी.

टीकाकरण केंद्र का जायजा लेने के बाद रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 तारीख को शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं.

जिन लोगों को टीका लगाया जाएगा उन्हें भी चिन्हित कर लिया गया है और टीका लेने वाले लोगों का नाम डेटाबेस में पूरी तैयार कर ली गई है.

राजधानी रांची में सदर अस्पताल सहित दो टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं जिसमें शनिवार को 100-100 लोगों को टीका लगाया जाएगा.

टीका लगाने के लिए सभी मेडिकल प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा सुबह 10:00 बजे से टीकाकरण केंद्र पर टीका लगाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

तैयारियों को लेकर रांची के सिविल सर्जन डॉ विजय बिहारी प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि पहला टीका सफाई कर्मचारियों को लगाया जा रहा है इसको लेकर सभी तैयारियां कर ली गईं हैं.

वहीं उन्होंने बताया कि इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी खुद मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि 16 जनवरी को अगर देश के प्रधानमंत्री लाभुकों से बात करना चाहेंगे तो उसको लेकर भी टू वे कम्युनिकेशन की व्यवस्था कर ली गई है ताकि संवाद में किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो सके.

देश में आए कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए 16 जनवरी का दिन बेहद खास है क्योंकि इस दिन टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी और जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना से लोगों को निजात मिल पाएगी.

Last Updated : Jan 15, 2021, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details