रांची:राजधानी सहित राज्य के विभिन्न निजी अस्पतालों में आज से कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जा रही है. इसे लेकर सिविल सर्जन डॉक्टर वीबी प्रसाद ने बताया कि राजधानी रांची में शुक्रवार से 4 निजी अस्पतालों में कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी, जिसमें रांची के जगन्नाथ अस्पताल, मेडिका अस्पताल, आर्किड अस्पताल और राज अस्पताल शामिल है.
झारखंड में आज से निजी अस्पतालों में लगेगा कोरोना का टीका, तैयारी पूरी - झारखंड कोरोना वैक्सीनेशन न्यूज
झारखंड के विभिन्न निजी अस्पतालों में आज से कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जाएगी. इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. रांची में शुक्रवार से 4 निजी अस्पतालों में कोरोना का टीका लगाया जाएगा.
![झारखंड में आज से निजी अस्पतालों में लगेगा कोरोना का टीका, तैयारी पूरी corona-vaccination-will-be-started-in-private-hospitals-from-january-29-in-jharkhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10417519-thumbnail-3x2-ss.jpg)
29 जनवरी से पहली बार राज्य के निजी अस्पतालों में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जा रही है. इसको लेकर सभी निजी अस्पतालों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. निजी अस्पतालों के स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी टीका लगाने के लिए पूरी ट्रेनिंग दे दी गई है, ताकि किसी तरह की कोई परेशानी ना हो. केवल रांची जिले में अब सरकारी और निजी अस्पतालों को मिलाकर 22 केंद्रों पर कोरोना का टीका लगाया जाएगा. सिविल सर्जन ने बताया कि वैक्सीनेशन का कार्यक्रम बेहतर तरीके से संचालित हो रहा है और लोगों को ज्यादा से ज्यादा टीका लेने के प्रति प्रेरित करने के लिए स्वास्थ्यकर्मी भी टीकाकरण केंद्र पर पहुंच रहे हैं.