झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

काम की खबरः रांची सदर अस्पताल का वैक्सीनेशन सेंटर थड़पखना में शिफ्ट, जानिए कहां-कहां बने हैं वैक्सीनेशन सेंटर - रांची में 50 स्थानों पर वैक्सीनेशन

रांची में कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर प्रशासन हरसंभव कदम उठा रहा है. राजधानी में 50 स्थानों पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है. लोग यहां आकर कोरोना का टीका ले सकते हैं.

वैक्सीनेशन
वैक्सीनेशन

By

Published : Apr 16, 2021, 3:37 AM IST

रांचीः सदर अस्पताल रांची में संचालित कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र को राजकीय प्राथमिक विद्यालय थड़पखना हिन्दी में शिफ्ट कर दिया गया है. सदर अस्पताल रांची में कोविड-19 का टीका नहीं दिया जा रहा है. इस केन्द्र के टीकाकरण कार्य का संचालन गुरुवार से होगा.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में कोरोना का तांडव जारी, गुरुवार को मिले 3,480 मरीज, 28 ने गंवाई जान

ऐसे में जिन व्यक्तियों को सदर अस्पताल में टीका लगवाना था, वो अब राजकीय प्राथमिक विद्यालय थड़पखना हिन्दी में अपना टीका लगवा सकते हैं.

साथ ही जिला प्रशासन द्वारा लगातार वैक्सीन लेने के लिए बनाए गए सेंटर की सूची जारी की जा रही है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन ले सके.

16 अप्रैल के वैक्सीनेशन केन्द्रों की सूची

  • 1 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, अनगड़ा
  • 2 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बेड़ो
  • 3सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बुंडू
  • 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बुढ़मू
  • 5 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चान्हो
  • 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कांके
  • 7 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, लापुंग
  • 8 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मांडर
  • 9 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नामकुम
  • 10 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, ओरमांझी
  • 11 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, रातू
  • 12 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सोनाहातू
  • 13 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिल्ली
  • 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, तमाड़
  • 15 अनगड़ा पंचायत
  • 16 बेड़ो पंचायत
  • 17 बुंडू पंचायत
  • 18 बुढ़मू पंचायत
  • 19 चान्हो पंचायत
  • 20 कांके पंचायत
  • 21 लापुंग पंचायत
  • 22 मांडर पंचायत
  • 23 नामकुम पंचायत
  • 24 ओरमांझी पंचायत
  • 25 रातू पंचायत
  • 26 सोनाहातू पंचायत
  • 27 सिल्ली पंचायत
  • 28 तमाड़ पंचायत
  • 29 राजकीय प्राथमिक विद्यालय थड़पखना हिन्दी
  • 30 राजकीय प्राथमिक विद्यालय थड़पखना हिन्दी 2 कोविशील्ड
  • 31 राजकीय प्राथमिक विद्यालय थड़पखना हिन्दी कोवाक्सिन
  • 32 रिम्स कोविशील्ड
  • 33 रिम्स कोवैक्सिन
  • 34.सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिसालदार कोविशील्ड
  • 35 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिसालदार कोवैक्सिन
  • 36 कॉम सेन्टर अशोक नगर
  • 37 सीआईएसएफ
  • 38 पुलिस लाइन
  • 39 नगर निगम
  • 40 आईएएस क्लब
  • 41 आईएमए रांची
  • 42 एग्रीकल्चर भवन
  • 43 यूपीएचसी चुटिया
  • 44 दैनिक जागरण ऑफिस कोकर
  • 45 रेड क्रॉस
  • 46 नेपाल हाउस
  • 47 रामकृष्ण मिशन
  • 48 सिविल कोर्ट
  • 49 हाई कोर्ट
  • 50 प्रोजेक्ट भवन

ABOUT THE AUTHOR

...view details