शुक्रवार से फिर तेज होगी वैक्सीनेशन की रफ्तार, रांची पहुंची 3 लाख 16 हजार 980 कोविशिल्ड की डोज
शुक्रवार से वैक्सीन (vaccine) लेने वालों की परेशानी दूर होने वाली है. गुरुवार को वैक्सीन की कमी के चलते 3 वर्क प्लेसेस को छोड़कर पूरे रांची जिले में टीकाकारण नहीं हुआ. अब कल से सभी को वैक्सीन मिलेगी.
शुक्रवार से फिर तेज होगी वैक्सीनेशन की रफ्तार, रांची पहुंची 3 लाख 16 हजार 980 कोविशिल्ड की डोज
By
Published : Jul 15, 2021, 9:23 PM IST
रांची: झारखंड को 4 अगस्त तक 15 लाख 35 हजार 560 डोज वैक्सीन की मिलनी है. इसी शेड्यूल के तहत गुरुवार को 3 लाख 16 हजार 980 कोविशिल्ड की डोज झारखंड पहुंची है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) से रांची पहुंची वैक्सीन को नामकुम स्थिति स्टेट वैक्सीन स्टोर (Namkum Status State Vaccine Store) में रखा गया है, जहां से अलग-अलग जिलों को वैक्सीन वैन(Vaccine Van in Ranchi) से टीका भेजा जा रहा है.
झारखंड को 4 अगस्त तक 12 लाख 12 हजार 720 कोविशिल्ड डोज मिलेगी
केंद्र सरकार की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक झारखंड को 15 लाख 35 हजार 560 वैक्सीन में 12 लाख 12 हजार 720 डोज कोविशिल्ड(covishield) की और 3 लाख 22 हजार 840 डोज कोवैक्सीन (covaxin) की होगी. गुरुवार को झारखंड को मिली 3,16,980 डोज कोविशिल्ड को अलग-अलग जिलों के लिए डिस्ट्रीब्यूट किया जा रहा है. ऐसे में जिन लोगों को गुरुवार को वैक्सीन नहीं लग पाई, उन्हें शुक्रवार को वैक्सीन मिलेगी.
किन जिलों को कितनी वैक्सीन उपलब्ध?
बोकारो
17500
चतरा
11000
देवघर
14000
धनबाद
22000
दुमका
12900
पूर्वी सिंहभूम
21500
गढ़वा
12500
गिरिडीह
21500
गोड्डा
12500
गुमला
9800
हजारीबाग
15500
जामताड़ा
8700
खूंटी
6300
कोडरमा
9800
लातेहार
6300
पाकुड़
9300
पलामू
17500
रामगढ़
9500
रांची
27080
साहिबगंज
11000
सरायकेला
11000
सिमडेगा
8000
पश्चिमी सिंहभूम
13500
बुधवार को हजारीबाग के सिलवार वैक्सीनेशन सेंटर (Silwar Vaccination Center) पर लोग बिना मास्क पहने वैक्सीनेशन कराने पहुंचे. वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की भारी भीड़ होने से अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. झारखंड में पिछले दिनों वैक्सीन खत्म हो जाने के कारण कई सेंटरों पर ताला लटका हुआ देखा गया, लेकिन जैसे ही लोगों को वैक्सीन आने की सूचना मिली तो लोग सेंटरों पर पहुंचने लगे. हालांकि वहां सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखी गई.