झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में चक्रवाती तूफान यास का इफेक्टः कोरोना वैक्सीनेशन 50 प्रतिशत से भी कम, जमशेदपुर में पूरी तरह बंद रहा - Ranchi News

चक्रवाती तूफान का असर झारखंड में चल रहे कोरोना टीकाकरण अभियान पर भी पड़ा है. राजधानी रांची सहित राज्य के विभिन्न जिलों में तेज हवा के साथ भारी बारिश हो रही है. इससे 50 प्रतिशत से भी कम लोग टीका लेने टीकाकरण केंद्र पहुंचे.

Corona vaccination less than 50 percent in Jharkhand
झारखंड में चक्रवातीय तूफान यास का इफेक्टः कोरोना वैक्सीनेशन 50 प्रतिशत से भी कम

By

Published : May 27, 2021, 7:23 AM IST

रांचीःचक्रवाती तूफान यास से झारखंड के कोल्हान और दक्षिणी छोटानागपुर और संथाल प्रमंडल के कई जिले प्रभावित हैं. कई जिलों में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हो रही है. इस बारिश का असर राज्य में कोरोना के टीकाकरण अभियान पर पड़ा है. भारी बारिश की वजह से पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम जैसे जिले में एक भी व्यक्ति वैक्सीन लेने नहीं पहुंचे. वहीं. कुछ जिले में 17-21 लोग टीका लेने पहुंचे. इससे राज्य में वैक्सीनेशन 50 प्रतिशत से कम रहा है.

यह भी पढ़ेंःहेल्थ सर्वे अभियान: रांची में पहले दिन 431 लोग संक्रमित मिले, 4 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संदिग्ध

18+ वाले 16288 लोगों ने ली वैक्सीन
राज्य में 20 हजार 821 लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज लिया, जिसमें 16,288 लोग 18 से 44 वर्ष वाले हैं. वहीं, 45 वर्ष से अधिक आयु वाले 3,412, हेल्थ केअर वर्कर 57 और फ्रंटलाइन वर्कर 724 ने पहला डोज लिया. बारिश होने से दो दिन पहले तक राज्य में प्रत्येक दिन औसतन 37 हजार 18+ वाले वैक्सीन ले रहे थे, जो बुधवार को घटकर 16,288 रह गया. हालांकि, राज्य में अब तक 33 लाख 57 हजार 770 लोगों ने पहला डोज ले लिया है.

सेकंड डोज लेने वालों में भी कमी
26 मई को वैक्सीन का सेकेंड डोज लेने वाले काफी कम लोग टीकाकरण केंद्र पहुंचे. 2,289 लोग ही टीकाकरण केंद्र पहुंचे, जिसमें 43 हेल्थ केअर वर्कर, 222 फ्रंटलाइन वर्कर और 2024 लोग 45 साल से ऊपर वाले थे. अब तक 6 लाख 90 हजार 256 लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज ले लिया है.

कोरोना मरीजों की संख्या घटी
राज्य में कोरोना की रफ्तार कम हो रही है. राज्य में कोविड अस्पतालों में बिना ऑक्सीजन वाले 90 प्रतिशत, ऑक्सीजन युक्त बेड 55 प्रतिशत और आईसीयू के 54 प्रतिशत बेड खाली हैं. वहीं, पांच जिलों में कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा 31 मई तक एकत्रित किया जाएगा. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया है. इन पांच जिलों में सबसे अधिक मौत हुई है, जिसमें रांची, पूर्वी सिंहभूम, धनबाद, बोकारो और हजारीबाग शामिल हैं.

तीसरी लहर की तैयारी
राज्य में संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी शुरू हो गयी है. नोडल अधिकारी शांतनु अग्रहरि ने बताया कि रिम्स में ही 149 बेड को चिन्हित किया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आने के बाद निजी अस्पतालों को अपनी कुल सीट का 70 प्रतिशत की जगह अब 50 प्रतिशत बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित रखने का निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details