Corona Updates Jharkhand: झारखंड में कोरोना के 3749 नए केस मिले, एक्टिव केस की संख्या 33 हजार पार - covid cases in india
झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. covid cases लगातार बढ़ रहे हैं, शुक्रवार को झारखंड में कोरोना के 3749 नए केस मिले.
झारखंड में कोरोना के 3749 नए केस मिले, एक्टिव केस की संख्या 33 हजार पार
By
Published : Jan 15, 2022, 7:14 AM IST
|
Updated : Jan 15, 2022, 12:18 PM IST
रांचीःझारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. राज्य में शुक्रवार 14 जनवरी को 66943 सैंपल की जांच में 3749 नए केस मिले हैं. 2807 संक्रमितों के कोरोना मुक्त होने के बावजूद झारखंड में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 33189 हो गई है.
बता दें कि झारखंड के सभी 24 जिलों में कोरोना के मामलों का आकलन करें तो 14 जनवरी 2022 को जहां- जहां नए केस मिले हैं, उसमें सबसे ज्यादा संख्या रांची जिले के संक्रमितों की है. यहां 1355 केस मिले हैं. झारखंड में रांची सहित 10 जिले ऐसे हैं जहां 100 से ज्यादा नए संक्रमित मिले हैं.
14 जनवरी 2022 को किस जिले में कितने नए केस मिले
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को रांची में जहां सबसे ज्यादा 1355 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं बोकारो में 123, चतरा में 80, देवघर में 125, धनबाद में 130, जमशेदपुर में 472, गिरिडीह में 10, गोड्डा में 97, गुमला में 41, हजारीबाग में 306, जामताड़ा में 11, खूंटी में 8, कोडरमा में 164, लातेहार में 25, लोहरदगा में 52, पलामू में 142, पाकुड़ में 27, रामगढ़ में 54, सिमडेगा में 141, पश्चिमी सिंहभूम 74, दुमका में 193, गढ़वा में 43, साहिबगंज में 66 और सरायकेला में 10 कोरोना संक्रमित मिले हैं. झारखंड में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 33189 है.
covid19 से 03 लोगों की गई जान
Covid19 से 14 जनवरी 2022 को बोकारो में 01, जमशेदपुर में 02 लोगों की मौत हुई. इससे अब तक झारखंड में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5192 हो गई है.
कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड
झारखंड में बड़ी संख्या में मिल रहे नए केस की वजह से कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है, राज्य में 7 डेज ग्रोथ रेट 0.93% हो गई है, वहीं 7 डेज डबलिंग रेट 74.58 है. रिकवरी रेट भी 91.15% से घट कर 90.38%हो गई है. मोर्टेलिटी रेट 1.30% है.
झारखंड में 1149 कोरोना संक्रमित अस्पताल में भर्ती
झारखंड में 14 जनवरी तक 32250 एक्टिव कोरोना केस थे. इनमें 1149 लक्षण वाले संक्रमित निजी या सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से 680 कोरोना संक्रामित नार्मल बेड पर, 393 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड पर,69 ICU बेड पर और 07 वेंटिलेटर सपोर्टेड सरकारी और निजी अस्पताल के बेड पर भर्ती हैं.
कोरोना के आंकड़ों के लिहाज से झारखंड के टॉप टेन जिले