झारखंड

jharkhand

By

Published : Feb 14, 2022, 8:23 AM IST

ETV Bharat / state

Jharkhand Corona Updates: झारखंड में कोरोना के महज 124 नए मामले, एक्टिव केस की संख्या घटकर हुई 1620

झारखंड में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार अब और कम हो चली है. राज्य में 13 फरवरी को 124 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं 371 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. राज्य में रविवार को कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. इन सबके बाद झारखंड में एक्टिव केस की संख्या घटकर 1620 पर रह गयी है.

Jharkhand Corona Updates
Jharkhand Corona Updates

रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार अब और कम हो चली है. राज्य में 13 फरवरी को 36,831 सैंपल की जांच हुई, जिनमें 124 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं 371 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. राज्य में रविवार को कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. इन सबके बाद झारखंड में एक्टिव केस की संख्या घटकर 1620 पर रह गयी है. वहीं, अबतक झारखंड में कोरोना से मौत का आंकड़ा 5314 बना हुआ है.

यह भी पढ़ें:रिम्स में इलाज के दौरान कोरोना संक्रमित की मौत, रामगढ़ में संक्रमण के मद्देनजर धारा 144 लगी

राज्य के 17 जिलों में मिले नए संक्रमित:राज्य में रविवार, 13 फरवरी को 24 में से 17 जिलों में कोरोना के नए केस मिले हैं. देवघर, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, लोहरदगा, पाकुड़ और सरायकेला ऐसे 7 जिले हैं जहां कोई नया कोरोना केस नहीं मिला है. 13 फरवरी 2022 को जहां-जहां नए केस मिले हैं उसमें सबसे ज्यादा, 56 नए केस पूर्वी सिंहभूम में मिले हैं. उसके बाद रांची में 25 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है.


13 फरवरी 2022 को किस जिले में कितने नए केस मिले:स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को पूर्वी सिंहभूम में 56, रांची में 25, बोकारो और धनबाद में 7-7, चतरा और कोडरमा में 4-4, गढ़वा और रामगढ़ में 3-3, दुमका, जामताड़ा, खूंटी, लातेहार, पलामू और पश्चिमी सिंहभूम में 2-2, और हजारीबाग, साहिबगंज और सिमडेगा में 1-1 नए कोस मिले हैं.

अलग-अलग जिलों में कोरोना संक्रमितों का हाल
शहर नए संक्रमित
पूर्वी सिंहभूम 56
रांची 25
पश्चिमी सिंहभूम 02
गोड्डा 00
गुमला 00
देवघर 00
कोडरमा 04
धनबाद 07
बोकारो 07
गिरिडीह 00
चतरा 04
जामताड़ा 02
दुमका 02
सिमडेगा 01
लोहरदगा 00
पलामू 02
रामगढ़ 03
गढ़वा 03
हजारीबाग 01
पाकुड़ 00
लातेहार 02
साहिबगंज 01
खूंटी 02
सरायकेला 00



कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड:झारखंड में बड़ी संख्या में मिल रहे नए केस के बाद अब बड़ी संख्या में रिकवरी से कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड की स्थिति लगातार सुधर रही है और यह सभी मानकों पर देश के राष्ट्रीय औसत से बेहतर है. राज्य में 7 डेज ग्रोथ रेट 0.04% है. वहीं, 7 डेज डबलिंग रेट 1551.21 दिनों का हो गया है. रिकवरी रेट भी 98.39% और मोर्टेलिटी रेट 1.22% है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details