रांचीः कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर राज्य सरकार अलर्ट हैं. एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर बाहर से आने वाले लोगों की कोरोना जांच की संख्या बढ़ा दी गई है. लेकिन राज्य में कोरोना संक्रमण लगभग नियंत्रित है. 13 दिसंबर यानी सोमवार को सूबे में सिर्फ 4 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. ये संक्रमित मरीज रांची जिले के हैं. वहीं 23 जिलों में एक भी कोरोना पॉजीटिव केस नहीं मिला है. इसके साथ ही 14 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं. इससे राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 131 से घटकर 121 हो गई हैं.
Jharkhand Corona Updates: झारखंड में 13 दिसंबर को मिले 4 नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 121 - रांची न्यूज
झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है. 13 दिसंबर को राज्य में सिर्फ चार कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले हैं. वहीं 14 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं.
13 दिसंबर को 36 हजार 441 सैंपल की जांच हुई. इसमें 4 सैंपल कोरोना पॉजीटिव मिले हैं, जो रांची के हैं. वहीं, बोकारो में 3, जमशेदपुर में 3, खूंटी और सिमडेगा में 1-1 और रांची में 6 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं.
किस जिले में कितने एक्टिव केस
राज्य के बोकारो में 1, चतरा में 3, धनबाद में 8, दुमका में 1, जमशेदपुर में 30, गढ़वा में 1, गुमला में 4, कोडरमा में 2, लातेहार में 1, रांची में 69 और पश्चिम सिंहभूम में 1 एक्टिव केस हैं. इसके साथ ही खूंटी, सिमडेगा, देवघर, गिरिडीह, गोड्डा, हजारीबाग, जामताड़ा, लोहरदगा, पाकुड़, पलामू, रामगढ़, साहिबगंज और सरायकेला में एक भी संक्रमित मरीज नहीं हैं.
1.42 लाख लोगों को लगा वैक्सीन
सूबे में सोमवार को 1 लाख 42 हजार 267 लोगों ने वैक्सीन लिया. इसमें 45 हजार 655 लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज और 96 हजार 612 लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया हैं. राज्य में 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों की संख्या 2 करोड़ 41 लाख 21 हजार 312 हैं. इसमें से 1 करोड़ 73 लाख 43 हजार 423 यानी 72 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज और 92 लाख 36 हजार 881 यानी 38 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया हैं.