झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Corona Updates: झारखंड में कम हुई कोरोना की रफ्तार, 690 पर पहुंचा एक्टिव केसों की संख्या - Jharkhand in Corona Indicators

झारखंड में कोरोना की रफ्तार काफी कम हो गई है. रविवार 20 फरवरी को राज्य में महज 69 नए केस मिले हैं. वहीं 125 लोग ठीक भी हुए हैं. अब झारखंड में एक्टिव केसों की संख्या घटकर 690 रह गई है.

Corona Update
Corona Update

By

Published : Feb 21, 2022, 7:18 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब काफी धीमी हो गयी है. राज्य में 20 फरवरी को 34,704 सैंपल की जांच में 69 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, 125 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. राज्य के 10 जिलों में कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है. अब, झारखंड में एक्टिव केस का संख्या घटकर 690 रह गई है.

इसे भी पढ़ें:ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय कोरोना वायरस से संक्रमित


राज्य के 14 जिलों में मिले नए संक्रमित: राज्य में रविवार, 20 फरवरी को 24 में से 14 जिलों में कोरोना के नए केस मिले हैं. देवघर, दुमका, गढ़वा, गुमला, जामताड़ा, पलामू, पाकुड़, रामगढ, साहेबगंज और सिमडेगा ऐसे 10 जिले हैं. जहां कोई नया कोरोना केस नहीं मिला है. 20 फरवरी 2022 को जहां- जहां नए केस मिले है उसमें सबसे ज्यादा यानी 16 नए केस रांची में मिले हैं. उसके बाद पूर्वी सिंहभूम में 12 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है.


20 फरवरी 2022 को किस जिले में कितने नए केस मिले: स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को रांची में 16, पूर्वी सिंहभूम में 12, बोकारो में 8, लातेहार में 7, चतरा और सरायकेला में 5-5, धनबाद, गिरिडीह, खूंटी और कोडरमा में 3-3 और गोड्डा, हजारीबाग, लोहरदगा और पश्चिमी सिंहभूम में 1-1 नए कोरोना केस मिले हैं.


कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड: झारखंड में कोरोना रिकवरी दर बढ़ने से कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड की स्थिति लगातार सुधर रही है और यह सभी मानकों पर देश के राष्ट्रीय औसत से बेहतर है. राज्य में 7 डेज ग्रोथ रेट 0.02% है. वहीं, 7 डेज डबलिंग रेट 3603.35 दिनों का हो गया है. रिकवरी रेट 98.61% और मोर्टेलिटी रेट 1.22% है.

झारखंड में टीकाकरण: राज्य में 20 फरवरी तक हेल्थ केयर वर्कर्स वर्ग के 2,08,358 ने पहला डोज, 1,90,064 ने दूसरा डोज और 59,364 ने बूस्टर डोज लिया है. फ्रंट लाइन वर्कर्स में 3,65,972 ने पहला डोज, 3,30,337 ने दूसरा और 80,096 ने बूस्टर डोज लिया है. इसी तरह 15 से 18 वर्ष के किशोरों में 12,20,624 ने पहला डोज और 3,46,199 ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है. 18-44 वर्ष वालों में 1,36,34,680 लोगों ने पहला और 83,95,418 लोगों ने दूसरा डोज लिया है. 45 से 59 वर्ष में 41,47,100 लोगों ने पहला डोज और 30,27,752 लोगों ने दूसरा डोज लिया है. वहीं, 60 वर्ष या उससे ऊपर के उम्र वाले 25,37,265 लोगों ने पहला और 18,09,569 लोगों ने दूसरा डोज लिया है, इस ग्रुप में 71,794 लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए बूस्टर डोज भी लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details