रांची:झारखंड में पिछले 24 घंटे में (6 अगस्त 2021) एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद झारखंड में मौत का आंकड़ा बढ़कर 5 हजार 130 हो गया है. 57 हजार 510 लोगों के सैंपल की जांच में संक्रमण के 32 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह राज्य में अब तक 03 लाख 47 हजार 336 संक्रमित मिल चुके हैं. 24 घंटे में 28 ऐसे लोग भी रहे, जिन्होंने कोरोना पर विजय पाई. इन लोगों के कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के साथ ही राज्य में कोरोना को परास्त करने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3 लाख 41 हजार 980 पर पहुंच गई है. बता दें कि राज्य में अभी भी कोरोना के 226 एक्टिव केस मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें-कोरोना ने मर चुके जागेश्वर को किया जिंदा! 35 साल बाद लौटा घर
तीन जिलों में सबसे ज्यादा संक्रमण
शुक्रवार (6 अगस्त 2021) को राज्य के 14 जिलों से राहत की खबर आई. इन जिलों में कोरोना का एक भी केस नहीं मिला है. वहीं तीन जिले ऐसे रहे, जहां अभी भी कोरोना परेशानी का कारण बना हुआ है. इन जिलों में रांची सबसे आगे है, जहां 7 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. उसके बाद धनबाद में 6 पॉजिटिव और पूर्वी सिंहभूम में 5 पॉजिटिव मिले हैं. इन तीनों जिलों के अलावा देवघर, लातेहार और खूंटी में 2-2 पॉजिटिव मिले हैं, जबकि जामताड़ा और पश्चिमी सिंहभूम में 01-01 पॉजिटिव मिले हैं.