झारखंड में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 1,12,121, अब तक 1,004 संक्रमितों की मौत - झारखंड का कोरोना अपडेट
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 9,906,165 हो गई है. इनमें से 1,43,709 लोगों की मौत हुई है. कुल संक्रमितों में से 9,422,636 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. हालांकि देश में अभी 3,39,820 लोगों का इलाज चल रहा है.
झारखंड का कोरोना अपडेट
By
Published : Dec 17, 2020, 9:22 AM IST
रांची: झारखंड में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,12,121 पहुंच गई है. इनमें कुल 1,09,532 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 1,004 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में बुधवार को कोरोना के 190 नए संक्रमित मिले, जबकि इस दिन कोरोना से 3 लोगों की मौत दर्ज की गई.
4,551337 लोगों की कोरोना जांच
अब तक राज्य में कुल4,551337 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना संक्रमितों के रिकवरी रेट की तो यह 97.69% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.89% है.