झारखंड में गुरुवार को मिले 517 नए मरीज, अब तक 286 लोगों की हुई मौत - 20 August Jharkhand Corona Update
देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 68,898 नए मामले सामने आए और 983 मौत हुई. देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 29,05,824 हो चुके हैं, जिनमें 6,92,028 सक्रिय मामले हैं. वहीं 21,58,947 लोग अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 54,849 हो गई है.
कोरोना अपडेट
By
Published : Aug 20, 2020, 8:03 PM IST
|
Updated : Aug 21, 2020, 2:05 PM IST
रांची:झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. गुरुवार को 820 नए कोरोना मरीज मिले हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 27,241 पहुंच गया है. इनमें कुल 17,445 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 291 लोगों की मौत हो चुकी है.
5,30875लोगों की कोरोना जांच
अब तक राज्य में कुल 5,30875 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 64.29% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 1.06% हो गई है.