रांचीः झारखंड में कोरोना की तीसरी लहर विकराल रूप धारण करते जा रही है. नए वर्ष के 07 दिनों में ही झारखंड में कोरोना ने 17 लोगों की जान ले ली है, इनमें से आठ लोगों की मौत सात जनवरी को ही हुई है. एक जनवरी 2022 को जहां राज्य में कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 5144 था, वह 07 जनवरी को बढ़कर 5161 हो गया.
Corona Update Jharkhand: झारखंड में कोरोना का टूटा कहर, एक दिन में ली आठ लोगों की जान, 3825 नए केस - कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड
Jharkhand Corona Update ने लोगों को चिंता में डाल दिया है. सात जनवरी को झारखंड में कोरोना के मिले नए केस स्थिति की गंभीरता की ओर इशारा कर रहे हैं. ये आंकड़े कह रहे हैं माना झारखंड में कोरोना की तीसरी लहर सुनामी बनकर तबाही मचाने के लिए तैयार है. शुक्रवार को एक दिन में ही इसने आठ लोगों की जान ले ली, जो अरसे बाद हुआ है. और भी चिंता का सबब विशेषज्ञों के विश्लेषण का सबब बने हैं. कई विशेषज्ञों का कहना है कि third wave of corona peak आना बाकी है.
ये भी पढ़ें-Delhi Weekend Curfew: दिल्ली में लगा 55 घंटे का कर्फ्यू, बाहर निकलने दिखाने होंगे ये दस्तावेज
बता दें कि झारखंड में शुक्रवार 07 जनवरी को सभी जिलों में कोरोना के नए केस मिले हैं, जिसकी संख्या 3825 है. हालांकि 866 संक्रमित कोरोना से मुक्त भी हुए हैं. इसके बावजूद राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 17206 हो गई है.
सभी जिलों में नए संक्रमित
झारखंड के सभी 24 जिलों में शुक्रवार को कोरोना के केस मिले. इस दिन यानी 7 जनवरी को झारखंड में कोरोना के 3825 नए संक्रमित मिले हैं, जिसमें से रांची सहित सात जिलों में 100 से ज्यादा नए मामले मिले हैं.
07 जनवरी 2022 को किस जिले में कितने नए केस मिले
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सात जनवरी को रांची में जहां 1543 नए संक्रमित मिले हैं, वहीं बोकारो में 216, चतरा में 95, देवघर में 168, धनबाद में 93, जमशेदपुर में 593, गिरिडीह में 17, गोड्डा में 34, गुमला में 38, हजारीबाग में 153, जामताड़ा में 70, खूंटी में 104, कोडरमा में 48, लातेहार में 28, लोहरदगा में 55, पलामू में 67, पाकुड़ में 05, रामगढ़ में 83, सिमडेगा में 74, पश्चिमी सिंहभूम 175, दुमका में 76, गढ़वा में 26, साहिबगंज में 14 और सरायकेला में 50 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसी के साथ झारखंड में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 17206 पहुंच गई है.
सात जनवरी को covid19 से 08 लोगों की जान गई
Covid19 से सात जनवरी को बोकारो में 03, जमशेदपुर में 02, रांची में 02 और सरायकेला में 01 मौत होने के साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 5161 हो गई है.
कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड
झारखंड मे बड़ी संख्या में मिल रहे नए केस की वजह से राज्य कोरोना इंडिकेटर्स में लगातार खराब स्थिति की ओर बढ़ रहा है. राज्य में 7डेज ग्रोथ रेट 0.65% ,7 डेज डबलिंग रेट 107.4 दिन, रिकवरी रेट 93.93% और मोर्टेलिटी रेट 1.39% है. मोर्टेलिटी रेट छोड़ सभी इंडिकेटर्स पर झारखंड का औसत राष्ट्रीय औसत से खराब है.