रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी है लेकिन पिछले 24 घंटे में राज्य में 12 नए कोरोना संक्रमित (12 new corona cases in jharkhand) मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है. अब राज्य में कोरोना संक्रमितों के एक्टिव केस की संख्या 66 हो गयी है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 4,901 सैम्पल की जांच में 4,889 सैम्पल में कोरोना का संक्रमण नहीं मिला है जबकि 12 सैम्पल में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला है.
कोरोना अपडेट: झारखंड में 12 नए कोरोना केस मिले, एक्टिव केस की संख्या बढ़ कर 66 हुई - रांची न्यूज
झारखंड में पिछले 24 घंटे में 12 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं (12 new corona cases in jharkhand). इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों मरीजों की संख्या 66 हो गई है. हालांकि कोरोना की रफ्तार धीमी है लेकिन कोरोना जांच और बचाव अभी भी जरूरी है.
यह भी पढ़ें:देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 27,374 हुई
राज्य के देवघर में 02, पूर्वी सिंहभूम में 08 और रांची में 02 कोरोना संक्रमित मिले हैं. राज्य में अभी कोरोना का 7 डेज ग्रोथ 34,072 दिन का है. जबकि रिकवरी रेट 98.78% तथा मॉर्टेलिटी रेट 1.20 % है.
टीकाकरण की रफ्तार बेहद कम:झारखंड में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार काफी कम है. अभी तक 12 से 14 वर्ष उम्र समूह वाले लोगों में 65% ने पहला और 37% ने दूसरा डोज लिया है. 15 से 17 वर्ष उम्र समूह के किशोरों में भी 64% ने पहला और 43% ने दूसरा डोज लिया है. तो 18+ उम्र समूह वालों में 76% ने ही दूसरा डोज लिया है, यानी एक बड़ी आबादी ऐसी हैं जो कोरोना के सुरक्षा चक्र से बाहर है.
राज्य में अभी तक 2.28 करोड़ के करीब टेस्ट:स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में अभी तक 02 करोड़ 27 लाख 95 हजार 416 सैम्पल जांच किया गया है. जिसमें 02 करोड़ 27 लाख 91 हजार 955 सैम्पल की जांच हुई है. इसमें से 02 करोड़ 23 लाख 49 हजार 516 सैम्पल में संक्रमण नहीं मिला है. जबकि 04 लाख 42 हजार 439 सैम्पल पॉजिटिव मिला है. अभी तक राज्य में 04 लाख 37 हजार 43 लोगों ने कोरोना को मात दिया है वहीं 5330 लोगों की कोरोना की वजह से राज्य में मौत हुई है.
कोरोना जांच और बचाव जरूरी:झासा के संरक्षक डॉ बिमलेश सिंह ने कहा कि अभी कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम है, ये स्थिति और बेहतर हो इसके लिए जरूरी है कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें. मास्क लगाएं और कोरोना से बचाव के लिए सबसे कारगर टीका है और वह जरूर लें ताकि कोरोना से बचाव के लिए शरीर पूरी तरह तैयार रहे.