रांची:झारखंड में अब कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे कम हो रही है. झारखंड में सोमवार को हुई 49 हजार 507 सैंपल की जांच में 831 कोरोना के मरीज मिले हैं. अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 03 लाख 37 हजार 774 हो गयी है. वहीं आज 1,816 कोरोना संक्रमितों के ठीक होने के साथ ही कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 03 लाख 23 हजार 876 हो गई है. राज्य में अब कोरोना के 8,907 एक्टिव केस हैं.
ये भी पढ़े- झारखंड में अनलॉक की बढ़ी संभावनाएं, सीएम सोरेन ने ट्वीट कर लोगों से मांगे सुझाव
इन जिलों में हुई मौत
राज्य में कोरोना से 24 में से 19 जिलों में कोई मौत नहीं हुई. जिन पांच जिलों में कोरोना के चलते मौत हुई उसमें सबसे अधिक 08 मौत पूर्वी सिंहभूम में हुई. वहीं रांची में 03 और रामगढ़, पलामू और सिमडेगा में 01-01 मौत हुई.
इन पांच जिलों में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित