रांची: झारखंड में दूसरी लहर के कोरोना वायरस(Corona Virus) का प्रकोप धीरे-धीरे कम होता दिख रहा है. सोमवार की बात करें तो पूरे राज्य में मात्र 90 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. जबकि पिछले 24 घंटे में 115 लोगों ने कोरोना को मात दे दी. 28 जून को 1 भी मरीज की मौत नहीं हुई. राज्य में अब तक 5,111 लोगों की मौत हो चुकी है. झारखंड में अब एक्टिव केस की संख्या घटकर 1,005 रह गई है.
ये भी पढ़ें-जमेशदपुर दौरे पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, तीसरी वेव की तैयारियों का लिया जायजा
जमशेदपुर में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित
सोमवार को जमशेदपुर में सबसे ज्यादा 19 मरीज पाए गए हैं. वहीं, बोकारो में 9 नए मरीज, गुमला में 10 मरीज, रांची में मात्र 2 नए मरीज की पुष्टि हुई है. देवघर, दुमका, जामताड़ा, खूंटी, कोडरमा, पाकुड़, रामगढ़ में एक भी संक्रमित मरीज नहीं पाए गए. वहीं, पूरे राज्य में कोरोना की वजह से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है, जो कि कहीं न कहीं राज्यवासी और राज्य सरकार के लिए राहत की खबर है.