रांची: राज्य में जारी पाबंदियों की वजह से कोरोना के संक्रमण पर नियंत्रण होता दिख रहा है.झारखंड में 26 जून को कुल 98 कोरोना के मरीज पाए गए हैं. जिसमें चतरा, गोड्डा, पाकुड़, पलामू, सरायकेला और पश्चिमी सिंहभूम एक भी संक्रमित मरीज नहीं पाये गए हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में 166 लोगों ने कोरोना को मात दे दी. 26 जून को 3 लोगों की मौत हुई. राज्य में अब तक 5,110 लोगों की मौत हो चुकी है. झारखंड में अब एक्टिव केस की संख्या घटकर 1,113 रह गई है.
ये भी पढ़ें-3rd Wave of Corona: कोरोना की संभावित तीसरी लहर से जंग की तैयारी, सीएम खुद कर रहे हैं मॉनिटरिंग
रांची में में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित
शनिवार को रांची में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीजों की संख्या देखी गई है. स्वास्थ विभाग से मिले आकड़े के अनुसार शनिवार को रांची में 18, बोकारो में 8, जमशेदपुर में 7, लातेहार में 9 और सिमडेगा में 12 नए मरीज की पुष्टि हुई है. वहीं, मौत के आंकड़े को देखें तो राज्य में कुल 3 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है. जिसमें बोकारो, जमशेदपुर और खूंटी जिला शामिल हैं.