रांचीः झारखंड में बुधवार को हुई 63,944 सैंपल की कोरोना जांच में 139 कोरोना संक्रमित मिले हैं वहीं, 190 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं. इस दौरान सिमडेगा और दुमका में एक एक-मौत हुई. राज्य में अब कोरोना के महज 1,364 एक्टिव केस बचे हैं. 23 जून को 1 लाख 30 हजार से अधिक लोगों ने वैक्सीन लिया है.
इसे भी पढ़ें-न्यू वैरिएंट की एंट्री: कितना खतरनाक होगा कोरोना वायरस का डेल्टा प्लस म्यूटेशन, जानिए डॉक्टर्स की राय
इन जिलों में कोई नया संक्रमित नहीं मिला, चार जिलों में मिले 10 से ज्यादा नए केस
राज्य में पिछले 24 घंटे में दुमका, गोड्डा और पाकुड़ जिले में एक भी नए संक्रमित नहीं मिले, जबकि सबसे ज्यादा 25 केस पूर्वी सिंहभूम में मिले हैं. धनबाद में 14, रांची में 10 और लातेहार में 12 नए संक्रमित मिले हैं.
इन 3 जिलों में सबसे ज्यादा संक्रमित हुए ठीक