रांची: राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,30,310 सैंपल की जांच में 110 कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, 180 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं. राज्य में अब कोरोना के महज 1,417 एक्टिव केस बचे हैं. वहीं राज्य में कोरोना से 2 व्यक्ति की मौत हजारीबाग में हो गई है. जबकि 22 जून के रिकॉर्ड के अनुसार 1,16,460 लोग वैक्सीन ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें-सावधान... झारखंड में कोरोना के डेल्टा, कप्पा और अल्फा वैरियंट ने मचाई थी तबाही, चौंकाने वाली आई रिपोर्ट
कितने संक्रमित, कितने ठीक
राज्य में 22 जून को कोडरमा, लोहरदगा और पाकुड़ जिले में एक भी नए संक्रमित नहीं मिले. जबकि सबसे ज्यादा 14 केस पूर्वी सिंहभूम में मिले, रांची में 13, हजारीबाग में 10, लातेहार में 9, धनबाद में 17, रामगढ़ में 3 और सिमडेगा में 5 नए केस मिले. वहीं, जिन पांच जिलों में सबसे ज्यादा संक्रमित कोरोना मुक्त हुए उसमें पूर्वी सिंहभूम 26, धनबाद में 15, रांची में 26, हजारीबाग में 14 और सिमडेगा में 5 संक्रमित ठीक हुए.