झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में पिछले 24 घंटे में मिले 122 कोरोना संक्रमित, 1 की मौत - झारखंड में वैक्सीनेशन का आंकड़ा

झारखंड में पिछले 24 घंटे में 122 कोरोना संक्रमित मिले हैं. हालांकि, 228 लोगों ने कोरोना को मात दी है. वहीं, संक्रमण से 1 की मौत हुई है. राज्य में अब कोरोना के महज 1,489 एक्टिव केस बचे हैं.

corona-tracker-of-jharkhand
कोरोना ट्रैकर

By

Published : Jun 22, 2021, 8:40 AM IST

रांची: राज्य में पिछले 24 घंटे में 50,725 सैंपल की जांच में 122 कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, 228 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं. राज्य में अब कोरोना के महज 1,489 एक्टिव केस बचे हैं. वहीं राज्य में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हजारीबाग में हो गई है. जबकि 21 जून के रिकॉर्ड के अनुसार 96 हजार 932 लोगों ने वैक्सीन लिया.

ये भी पढ़ें-सावधान... झारखंड में कोरोना के डेल्टा, कप्पा और अल्फा वैरियंट ने मचाई थी तबाही, चौंकाने वाली आई रिपोर्ट

कितने संक्रमित, कितने ठीक

राज्य में 21 जून को कोडरमा, लोहरदगा और पाकुड़ जिले में एक भी नए संक्रमित नहीं मिले. जबकि सबसे ज्यादा 16 केस पूर्वी सिंहभूम में मिले, चतरा में 10, हजारीबाग में 10, लातेहार में 10, रामगढ़ में 10 और सिमडेगा में 12 नए केस मिले. वहीं, जिन पांच जिलों में सबसे ज्यादा संक्रमित कोरोना मुक्त हुए उसमें पूर्वी सिंहभूम 24, चतरा में 23, धनबाद में 17, रांची में 20, हजारीबाग में 27 और सिमडेगा में 22 संक्रमित ठीक हुए.

वैक्सीनेशन का आंकड़ा

रिकवरी रेट बढ़कर 98.08%
राज्य में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट महज 0.04% है वहीं डबलिंग डेज बढ़कर 1915.37 दिन का हो गया है. रिकवरी रेट 98.08% हो गया है तो मोर्टेलिटी रेट 1.47% है.

संक्रमितों का आंकड़ा

58,84,242 लोगों को दी गई वैक्सीन

सोमवार को 88,202 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई है. पूरे राज्य में अब तक 58,84,242 लोगों को वैक्सीन दी गई है. इसमें 49,57,745 लोगों को पहली डोज और 9,26,497 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details