रांचीः झारखंड में कोरोना की दूसरी वेव (Second Wave of Corona) अब पूरी तरह से कमांड में है. रविवार को राज्य में हुए 38,711 टेस्ट में महज 151 लोगों के सैंपल में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला. जबकि 483 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए. पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक मात्र मौत पूर्वी सिंहभूम में हुई है. राज्य में अबतक कोरोना से 5,085 लोगों की मौत हुई है. वहीं, राज्य में अभी कोरोना के 3,062 एक्टिव केस हैं.
इन पांच जिलों में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित
14 जून को राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित (Corona Positive) पूर्वी सिंहभूम में मिले. जहां 27 लोगों में संक्रमण मिला. वही रांची में 12, हजारीबाग में 15, गुमला में 12 और धनबाद में 23 लोगों में कोविड-19 वायरस का संक्रमण मिला. वहीं, राज्य में सबसे ज्यादा पूर्वी सिंहभूम में 172 कोरोना संक्रमित ठीक हुए. रांची में 32, हजारीबाग में 23, धनबाद में 17 और गुमला में 22 संक्रमित ठीक हुए.
52,00,987 लोगों को दी गई वैक्सीन