झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में पिछले 24 घंटे में मिले 151 नए केस, 1 मौत - झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या

झारखंड में पिछले 24 घंटे में 151 नए मरीज मिले हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 343609 हो गई है. वहीं कोरोना से एक लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही रिकवरी रेट में भी दिन-ब-दिन बढ़ोतरी हो रही है. राज्य में अब तक 52,00,987 लोगों को वैक्सीन (Vaccine) दी गई है, जिसमें 443,85,638 लोगों को पहला डोज और 8,15,349 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.

corona-tracker-of-jharkhand
कोरोना ट्रैकर

By

Published : Jun 15, 2021, 7:34 AM IST

Updated : Jun 15, 2021, 1:46 PM IST

रांचीः झारखंड में कोरोना की दूसरी वेव (Second Wave of Corona) अब पूरी तरह से कमांड में है. रविवार को राज्य में हुए 38,711 टेस्ट में महज 151 लोगों के सैंपल में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला. जबकि 483 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए. पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक मात्र मौत पूर्वी सिंहभूम में हुई है. राज्य में अबतक कोरोना से 5,085 लोगों की मौत हुई है. वहीं, राज्य में अभी कोरोना के 3,062 एक्टिव केस हैं.

14 जून के आंकड़े

इन पांच जिलों में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित

14 जून को राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित (Corona Positive) पूर्वी सिंहभूम में मिले. जहां 27 लोगों में संक्रमण मिला. वही रांची में 12, हजारीबाग में 15, गुमला में 12 और धनबाद में 23 लोगों में कोविड-19 वायरस का संक्रमण मिला. वहीं, राज्य में सबसे ज्यादा पूर्वी सिंहभूम में 172 कोरोना संक्रमित ठीक हुए. रांची में 32, हजारीबाग में 23, धनबाद में 17 और गुमला में 22 संक्रमित ठीक हुए.

संक्रमितों का आंकड़ा

52,00,987 लोगों को दी गई वैक्सीन

शनिवार को 91,236 लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) दी गई है. पूरे राज्य में अब तक 52,00,987 लोगों को वैक्सीन (Vaccine) दी गई है. इसमें 43,85,638 लोगों को पहला डोज और 8,15,349 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.

वैक्सीनेशन का आंकड़ा

राज्य में कोरोना संक्रमण की दर हुई कम

राज्य में कोरोना संक्रमण का 7डेज ग्रोथ रेट घटकर 0.06% रह गया है वहीं 7डेज डबलिंग 1163.44 दिन का हो गया है. राज्य में रिकवरी रेट 97.62% हो गया है. जबकि मोर्टेलिटी रेट 1.48% से घटकर 1.47% हो गया है.


पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान को लेकर विशेष निर्देश
कोरोना काल में सुरक्षित मातृत्व अभियान (Safe Motherhood Campaign) में आई कमी को देखते हुई 15 और 16 जून को 12-12 जिलों की बैठक होगी और मातृत्व स्वास्थ्य सूचकांक की समीक्षा होगी. इस बीच सभी जिलों के सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच (ANC Test) में कोई दिक्कत ना हो यह सुनिश्चित की जाए.

Last Updated : Jun 15, 2021, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details