झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में पिछले 24 घंटे में मिले 293 नए केस, 8 लोगों की गई जान - झारखंड में वैक्सीनेशन का आंकड़ा

झारखंड में पिछले 24 घंटे में 293 नए मरीज मिले हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,41,218 हो गई है. वहीं, 8 लोगों ने संक्रमण के कारण अपनी जान गंवाई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट में भी दिन-ब-दिन बढ़ोतरी हो रही है. राज्य में अब तक 45,50,393 लोगों को वैक्सीन दी गई है, जिसमें 38,07,486 लोगों को पहला डोज और 7,42,907 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.

corona tracker of jharkhand
कोरोना ट्रैकर

By

Published : Jun 7, 2021, 7:14 AM IST

रांचीः झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 293 नए मामले पाए गए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,41,218 हो गई है. रविवार को झारखंड में कोरोना से 8 लोगों की जान चली गई. इसी के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,054 हो गई है. इस बीच 838 लोगों ने कोरोना को मात दी है. बड़ी संख्या में संक्रमितों के कोरोना मुक्त होने के बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 5,686 हो गई है.

संक्रमितों का आंकड़ा

6 जिलों में 8 लोगों की कोरोना से मौत

राज्य में कोरोना से 24 में से 18 जिलों में कोई मौत नहीं हुई और जिन 6 जिलों में कोरोना से मौत हुई हैं उनमें सबसे पूर्वी सिंहभूम में 02 और रांची, धनबाद, हजारीबाग, पाकुड़, लोहरदगा और सिमडेगा में 01-01 मौत हुई है. राज्य में अबतक 5,054 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.

6 जून के आंकड़े

इन पांच जिलों में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित

झारखंड में 6 जून को सबसे ज्यादा 45 पूर्वी सिंहभूम में संक्रमित मिले है. वहीं रांची में 24, हजारीबाग में 26 और सिमडेगा में 26 और गिरिडीह में 23 संक्रमित मिले हैं. चतरा और पाकुड़ में जहां एक भी नए संक्रमित नहीं मिले. वहीं दुमका में 02, गढ़वा में 04, गोड्डा में 05, गुमला में 08, जामताड़ा में 03, खूंटी में 06, लातेहार में 06 और लोहरदगा में 03 संक्रमित मिले. हालांकि सबसे ज्यादा 139 रांची में, पूर्वी सिंहभूम में 104 ठीक हुए. वहीं हजारीबाग में 75 ,रामगढ़ में 37 और पश्चिमी सिंहभूम में 30 संक्रमित ठीक हुए.

राज्य में 96.85% के करीब पहुंचा रिकवरी रेट

राज्य में रिकवरी रेट बढ़कर 96.85% हो गई है. वहीं, 7 डेज ग्रोथ रेट कम होकर 0.18% से घटकर 0.15% रह गया है. 7 डेज डबलिंग डे 412.98 दिन से बढ़कर 478.2 दिन का हो गया है. वहीं मोर्टेलिटी रेट आज 1.47% से बढ़कर 1.48% पर स्थिर है.

वैक्सीनेशन का आंकड़ा

45,50,393लोगों को दी गई वैक्सीन

रविवार को 72,880 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई है. पूरे राज्य में अब तक 45,50,393 लोगों को वैक्सीन दी गई है. इसमें 38,07,486 लोगों को पहला डोज और 7,42,907 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details