रांचीः झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 478 नए मामले पाए गए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,40,408 हो गई है. शुक्रवार को झारखंड में कोरोना से 13 लोगों की जान चली गई. इसी के साथ कोरोना से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 5,034 हो गई है. इस बीच 1,170 लोगों ने कोरोना को मात दी है. बड़ी संख्या में संक्रमितों के कोरोना मुक्त होने के बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 6,832 हो गई है.
9 जिलों में 13 लोगों की कोरोना से मौत
राज्य में कोरोना से 24 में से 15 जिलों में कोई मौत नहीं हुई और जिन 9 जिलों में कोरोना से मौत हुई हैं उनमें सबसे रांचीऔर पूर्वी सिंहभूम में 03-03 मौत और बोकारो, धनबाद, हजारीबाग, गोड्डा, गिरिडीह, पलामू और पश्चिमी सिंहभूम में 01-01 मौत हुई है. राज्य में अबतक 5,021 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.
इन पांच जिलों में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित
झारखंड में 4 जून को सबसे ज्यादा 102 पूर्वी सिंहभूम में संक्रमित मिले है. वहीं रांची में 40, धनबाद में 43, हजारीबाग में 26 और सिमडेगा में 42 संक्रमित मिले हैं. हालांकि सबसे ज्यादा 184 रांची में ठीक हुए हैं. इधर, पूर्वी सिंहभूम में 171 मरीज, गढ़वा में 110, रामगढ़ में 48 और सिमडेगा में 62 संक्रमित ठीक हुए हैं.