रांचीः झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,037 नए मामले पाए गए. शनिवार को झारखंड में कोरोना से 41 लोगों की जान चली गई. राज्य में 58,347 सैंपल की जांच में 2,037 सैंपल में कोरोना का संक्रमण मिला है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,29,072 हो गई है. इस बीच 3,929 लोगों ने कोरोना को मात दी है. बड़ी संख्या में संक्रमितों के कोरोना मुक्त होने के बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 22,566 हो गई है.
15 जिलों में हुई कोरोना से मौत
राज्य में कोरोना से 24 जिलों में से 15 जिलों में मौत हुई. जबकि देवघर, गिरिडीह, चतरा, गुमला, जामताड़ा, लातेहार, पाकुड़, साहिबगंज और सरायकेला ऐसे नौ जिले रहे जहां कोरोना से कोई मौत नहीं हुई. सबसे ज्यादा 09 लोगों की मौत रांची में हुई. वहीं पूर्वी सिंहभूम में 07, बोकारो में 04, रामगढ़ में 05, हजारीबाग में 03 ,गोड्डा-लोहरदगा और सिमडेगा में 02-02 मौत हुई. पलामू, पश्चिमी सिंहभूम, कोडरमा, खूंटी, गढ़वा, दुमका में एक-एक मौत हुई है.
इन पांच जिलों में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित
राज्य में 22 मई को सबसे ज्यादा 391 संक्रमित पूर्वी सिंहभूम में मिले. वहीं रांची में 210, बोकारो में 162, धनबाद में 127 और पलामू में 160 नए कोरोना संक्रामित मिले.
38,77,584 लोगों को दी गई वैक्सीन