झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में कोरोना की रफ्तार हुई कम, पिछले 24 घंटे में 65 लोगों की गई जान - झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या

पूरे देश समेत झारखंड में कोरोना तेजी से पांव पंसार रहा है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 3,157 नए केस मिले और 65 लोगों की जान गई है. राज्य में अब तक 35,41,498 लोगों को वैक्सीन दी गई है, जिसमें 28,76,996 लोगों को पहला डोज और 6,64,502 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.

corona-tracker-of-jharkhand
कोरोना ट्रैकर

By

Published : May 16, 2021, 8:19 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना की दूसरी लहर की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है. राज्य में मई महीने में 09 मई, 12 मई और 14 मई के बाद से लगातार कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2 डिजिट में (65) रही. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 3,157 नए मामले पाए गए. शनिवार को झारखंड में कोरोना से 65 लोगों की जान चली गई. इस बीच 6,762 लोगों ने कोरोना को मात दी है. बड़ी संख्या में संक्रमितों के कोरोना मुक्त होने के बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 41,386 हो गई है.

15 मई के आंकड़ा

पिछले 3-4 दिनों से ठीक होने वाले मरीजों की बड़ी संख्या के चलते रिकवरी रेट काफी बढ़ा है और यह राष्ट्रीय औसत से ऊपर हो गया है. कोरोना संक्रमण से रिकवरी रेट 85.37% हो गया है, जो राष्ट्रीय रिकवरी रेट 83.80 % से ज्यादा है. राज्य में 12 मई को रिकवरी रेट 81.85% था जो 13 मई को बढ़कर 82.77%, 14 मई को 84.05% हो गया था. 15 मई आज यह बढ़कर 85.37% हो गया है.



आइये जानें, मई महीने में किस दिन कितनी हुई मौत

तारीख मौत के आंकड़े
01 मई 159 मौत
02 मई 115 मौत
03 मई 129 मौत
04 मई 132 मौत
05 मई 141 मौत
06 मई 133 मौत
07 मई 136 मौत
08 मई 141 मौत
09 मई 097 मौत
10 मई 129 मौत
11 मई 103 मौत
12 मई 97 मौत
13 मई 108 मौत
14 मई 76 मौत
15 मई 65 मौत



आज इन पांच जिलों में हुई सबसे ज्यादा मौत
राज्य में 15 मई कोरोना से हुई 65 मौत में सबसे ज्यादा 19 मौत रांची में हुई. पूर्वी सिंहभूम में 12, बोकारो में 06 लोगों की मौत हुई है.

इन सात जिलों में कोरोना से कोई मौत नहीं
15 मई को चतरा, दुमका, गुमला, लातेहार, पाकुड़, सरायकेला और साहेबगंज जिले है. जहां एक भी मौत कोरोना से नहीं हुई.

इन सात जिलों में 01-01 मौत
15 मई को देवघर, धनबाद, गोड्डा, जामताड़ा, खूंटी, कोडरमा और सिमडेगा ऐसे सात जिले रहे जहां 01-01 मौतें हुई.

रांची में मिल रहे हैं सबसे ज्यादा केस

15 मई को राज्य में मिले 3,157 नए संक्रमित में से सबसे ज्यादा 465 केस रांची में मिले, पूर्वी सिंहभूम में 297, बोकारो में 146, हजारीबाग में 200, कोडरमा में 129 और पश्चिमी सिंहभूम में 235 नए संक्रमित मिले.

राज्य में अभी कोरोना के 41,386 एक्टिव केस
राज्य में अभी तक 3,13,181 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. जिसमें से 2,67,364 लोगों ने कोरोना को परास्त किया है. जबकि 4.431 लोगों की जिंदगी कोविड-19 से चली गई है.

वैक्सानेशन का आंकड़ा
रिकवरी रेट में ग्रोथराज्य में लॉकडाउन और ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग के बाद मई महीने का डेटा बताते है कि धीरे-धीरे राज्य में कोरोना का संक्रमण कम हो रहा है. 01 मई को जहां राज्य में 7डेज ग्रोथ रेट 2.5% था जो 13 मई को 1.49 % था 14 मई को यह और घटकर 1.35% हो गया था. इसमें और गिरावट दर्ज की गई है. 15 मई को 7डेज ग्रोथ रेट 1.29% हो गया है. वहीं 7डेज डबलिंग डे 51.54 दिन से बढ़कर 54.15 दिन हो गया है. इसी तरह रिकवरी रेट 13 मई 82.77% था जो 14 मई को 84.05% और 15 मई को 85.37% हो गया. चिंताजनक बात यह है कि अभी भी राज्य में कोरोना मोर्टेलिटी रेट बढ़ रहा है. 01 मई को जहां मोर्टेलिटी रेट 1.18% था जो बढ़कर 12 मई को 1.37% था वह 13-14 मई को 1.40% था जो और बढ़कर 141% हो गया है.
वैक्सानेशन का आंकड़ा

35,41,498 लोगों को दी गई वैक्सीन

शनिवार को 61,167 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई है. पूरे राज्य में अब तक 35,41,498 लोगों को वैक्सीन दी गई है. इसमें 28,76,996 लोगों को पहला डोज और 6,64,502 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details