रांची: झारखंड में कोरोना की दूसरी लहर की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है. राज्य में मई महीने में 09 मई, 12 मई के बाद 14 मई तीसरा दिन रहा जब कोरोना संक्रमण के चलते मरने वालों की संख्या 2 डिजिट में (76) रही. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 3,776 नए मामले पाए गए. शुक्रवार को झारखंड में कोरोना से 76 लोगों की जान चली गई. इस बीच 7,112 लोगों ने कोरोना को मात दी है. बड़ी संख्या में संक्रमितों के कोरोना मुक्त होने के बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 45,056 हो गई है.
शुक्रवार को रांची में 494 मरीज, जमशेदपुर में 957 मरीज, हजारीबाग में 270 मरीज, पलामू में 192 मरीज, बोकारो में 162, दुमका में 39, गढ़वा में 153, गिरिडीह में 129 मरीज, गोड्डा में 84, गुमला में 99 मरीज, कोडरमा में 104, देवघर में 81 मरीज, लातेहार में 92 मरीज, रामगढ़ में 84 मरीज, चाईबासा में 210 मरीज, धनबाद में 143 मरीज, खूंटी में 118 मरीज मिले हैं.
34,80,331 लोगों को दी गई वैक्सीन