रांची: झारखंड में कोरोना की जांच दर 800 रुपए से घटाकर 400 रुपए कर दी गई है. अब कोई भी निजी लैब में जाकर महज 400 रुपए में कोविड-19 टेस्ट करा सकेगा.
झारखंड में तेजी से कोरोना का संक्रमण घटा
रांची: झारखंड में कोरोना की जांच दर 800 रुपए से घटाकर 400 रुपए कर दी गई है. अब कोई भी निजी लैब में जाकर महज 400 रुपए में कोविड-19 टेस्ट करा सकेगा.
झारखंड में तेजी से कोरोना का संक्रमण घटा
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के हवाले से इस बात की जानकारी दी गई है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में आम लोगों के आर्थिक हित के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. इस फैसले से ज्यादा से ज्यादा लोग प्राइवेट लैब में भी अपनी जांच करा सकेंगे. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि झारखंड में तेजी से संक्रमण घटा है. राज्य में रिकवरी दर 98% के करीब पहुंच चुका है. फिर भी सरकार के स्तर पर तमाम सतर्कता बरती जा रही है.
ये भी पढें-हथियार का शौक रखने में आगे हैं पलामू के युवा, अपराधियों को मानते हैं अपना रोल मॉडल
आपको बता दें कि निजी मैप में कोरोना की जांच के लिए शुरुआती दिनों में 24 सौ देने पड़ते थे, लेकिन समय के साथ रेट को रिवाइज किया गया. अब कोरोना की जांच के लिए महज 400 रुपए में निजी लैब में टेस्ट हो सकेगा.